अपडेटेड 15 April 2025 at 09:06 IST
Jammu-Kashmir: पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, गोलीबारी में एक जवान घायल; सर्च ऑपरेशन तेज
भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने भी पुंछ में तलाशी अभियान चलाया। लसाना गांव के पास आतंकवादियों ने जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया।
- भारत
- 3 min read

Poonch Encounter News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षाबलों का 'ऑपरेशन ऑलआउट' तेजी से जारी है। अब पुंछ से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। इस दौरान गोलीबारी में एक जवान के घायल होने की खबर है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सुरक्षाबलों को पुंछ में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार कई आतंकियों को घेर लिया गया है।
पुंछ में सेना का तलाशी अभियान तेज
सोमवार (14 अप्रैल) को सुरक्षाकर्मियों द्वारा आतंकवादियों से संपर्क किए जाने के बाद भारतीय सेना ने पुंछ जिले के सुरनकोट के लसाना इलाके में अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया है और संयुक्त तलाशी अभियान तेज कर दिया है। भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर द्वारा एक्स पर पोस्ट कर बताया, "कल रात लसाना के सुरनकोट में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया। अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है।"
गोली लगने से घायल हुआ एक जवान
अधिकारियों के अनुसार, भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने भी पुंछ में तलाशी अभियान चलाया। लसाना गांव के पास आतंकवादियों ने रोमियो फोर्स के जवानों पर गोलीबारी की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन में और तेजी लाई गई। डॉग स्क्वॉड की सहायता से वाहनों की कड़ी जांच कर रहे हैं। वहीं, घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Advertisement
किश्तवाड़ में मार गिराए जैश के 3 आतंकी
इससे पहले पिछले ही दिनों सेना ने किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। एनकाउंटर में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर सैफुल्लाह समेत तीन आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद सेना ने आतंकियों के पास से एक M4 राइफल और दो AK47 के साथ-साथ कुछ गोलियों और दवाओं का जखीरा जब्त किया था।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 09:06 IST