अपडेटेड 14 May 2025 at 23:15 IST

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुधर रहे हालात, सीजफायर के बाद सीमावर्ती इलाकों में कल से खुलेंगे स्कूल

भारत-पाकिस्तान में हुए सीजफायर के बाद से जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होते नजर आ रहे हैं। तभी तो सीमावर्ती इलाकों में कल से स्कूल खोले जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
School Reopen in Jammu Kashmir
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में कल से खुलेंगे स्कूल | Image: ANI

भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में स्थानीय लोगों के लिए स्थिति काफी नाजुक थी। खासतौर पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत जिस तरह से जवाबी कार्रवाई कर रहा था, उसपर बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से भी हमले किए जा रहे थे। हालांकि, भारतीय जवानों की ताकत ने पाकिस्तानी सेना के एक भी हमले से भारत या यहां के नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचने दिया। इस बीच जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। खैर सीजफायर के बाद स्थिति नॉर्मल होती नजर आ रही है। तभी तो जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में कल से स्कूल खोलने का आदेश दे दिया गया है।

जम्मू के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को ऐलान किया है कि कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में स्कूल 15 मई को फिर से खुलेंगे। छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत की बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बंद किए गए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के कई इलाकों में स्कूल कल फिर से खुलेंगे। जम्मू में चौकी चौरा, भलवाल, डंसाल, गांधी नगर, जम्मू जोन में स्कूल फिर से खुलेंगे। सांबा में, विजयपुर कल स्कूल खुलेंगे। कठुआ में, बरनोटी, लखनपुर, सल्लन और घगवाल जोन में स्कूल खुलेंगे।

जम्मू-कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात

वहीं राजौरी, पीरी, कालाकोट, थानामंडी, मोघला, कोटरंका, खवास, लोअर हथल और दरहाल इलाकों में भी स्कूल खुले रहेंगे। पुंछ में, सुरनकोट और बफलियाज क्षेत्रों में भी स्कूल खोले जाएंगे। स्कूलों को फिर से खोलना सामान्य स्थिति बहाल करने और यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है कि इन सीमावर्ती क्षेत्रों में छात्र बिना किसी व्यवधान के अपनी शिक्षा जारी रख सकें।

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच जारी हमले समाप्त होने और सीजफायर के बाद जम्मू और कश्मीर में जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। तभी तो यहां पर सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। यहां के स्कूल सुरक्षा चिंताओं और बढ़े हुए तनाव के कारण पांच से छह दिनों तक बंद रहे थे।

Advertisement

उधमपुर समेत इन जगहों पर आज से खुले स्कूल

उधमपुर से सुबह की तस्वीरों में यूनिफॉर्म पहने बच्चे अपनी कक्षाओं में लौटने के लिए उत्साहित दिखे। उन्होंने बिना किसी व्यवधान के अपनी पढ़ाई फिर से शुरू कर दी। स्कूल की गतिविधियों को फिर से शुरू करने से निवासियों को राहत मिली। उधमपुर जिले और कठुआ जिले के बानी, बशोली, महानपुर, भड्डू, मल्हार और बिलावर क्षेत्रों में सरकारी और निजी स्कूल आज फिर से खोल दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के कैसे छुड़ाए छक्के, किन-किन हथियारों का किया इस्तेमाल? वायु सेना ने ग्राफिक्स के जरिए समझाया पूरा प्लान, VIDEO

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 14 May 2025 at 23:15 IST