अपडेटेड 27 July 2024 at 11:07 IST
फायरिंग की आड़ में घुसपैठ का प्लान, पाकिस्तानी BAT ने बुना था जाल; भारतीय सेना ने नाकाम किए मंसूबे
Jammu Kashmir News: कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक आतंकी मारा जा चुका है। इस दौरान एक जवान भी शहीद हुआ है।
- भारत
- 3 min read

Kupwara Encounter: जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में भारतीय सेना ने सीमापार से एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) सीमापार से आतंकवादियों को भारतीय सीमा के अंदर घुसाने की कोशिश में लगी थी। इसके लिए पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की ओर से फायरिंग भी की गई थी। एक तरीके से पाकिस्तानी BAT ने आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने का प्लान बनाया था। हालांकि भारतीय सेना ने घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया है और एक पाकिस्तानी को मार भी गिराया है। गोलीबारी में एक जवान भी शहीद हुआ है।
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास वन क्षेत्र में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने शुरुआत में हमला किया था, जिसकी आड़ में वो आतंकियों को घुसपैठ कराना चाहता थी। अभी रक्षा सूत्रों का कहना है कि इन मंसूबों को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया।
'पाकिस्तान सेना के नियमित जवान भी हमले में शामिल'
रक्षा सूत्रों के हवाले से एएनआई ने जानकारी दी कि, नियंत्रण रेखा पर भारतीय बलों के खिलाफ पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के हमले में शामिल BAT टीम में पाकिस्तान सेना के नियमित जवान शामिल होने का संदेह है, जिसमें उनके SSG कमांडो भी शामिल हैं, जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं।
2022 के बाद पहली बार पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने ये नाकाम हरकत की है। सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तानी सेना और उसकी जासूसी एजेंसी ISI ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर BAT को फिर से सक्रिय कर दिया है, ताकि आतंकवादियों को इन हमलों और इस तरफ घुसपैठ करने में मदद मिल सके।
Advertisement
हमले में सेना का एक जवान शहीद हुआ
रक्षा अधिकारियों ने एनकाउंटर का अपडेट बताते हुए कहा कि मुठभेड़ में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत 5 भारतीय सेना के जवान घायल हो गए। सभी पांचों जवानों को घटनास्थल से निकाल लिया गया और इलाज के लिए भेजा गया। हालांकि घायलों में से एक जवान शहीद हो गया। उसको गंभीर चोटें लगी थीं। फिलहाल माछिल सेक्टर में एनकाउंटर चल रहा है। दोनों तरफ से गोलीबारी लगातार जारी है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 11:07 IST