अपडेटेड 2 August 2025 at 09:28 IST

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकी हुआ ढेर, 2 दहशतगर्द घिरे, रात भर से सेना-CRPF और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। देर रात से जारी मुठभेड़ में लश्कर एक आतंकी मारा गया है। सेना का ऑपरेशन जारी है।

Follow : Google News Icon  
Kulgam Encounter: One Terrorist Gunned Down
कुलगामा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर | Image: Indian Army/X

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का कड़ा प्रहार जारी है। कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। दोनों ओर से रूक-रूक भीषण गोलाबारी हो रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं, कुछ और आतंकियों के इलाके में छिपे होने की आशंका है।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF और विशेष अभियान समूह (SOG) का संयुक्त ऑपरेशन जारी है। देर रात से कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हो रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक लश्कर के एक आतंकी को ढेर कर दिया है।

कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। शुक्रवार देर रात शुरू हुई इस मुठभेड़ में रात भर भारी गोलीबारी हुई और शनिवार सुबह तक यह जारी रही। इलाके में अभी 2 से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका। 

घाटी में सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन

घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए सेना का अलग-अलग इलाकों में ऑपरेशन बीते कई दिनों से जारी है। भारतीय सेना आतंकियों पर कहर बनकर टूट रही है। दाचीगाम में सेना का 'ऑपरेशन महादेव' चला तो पूंछ में 'ऑपरेशन शिवशक्ति'। दोनों ऑपरेशन में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकियों को ढेर किया। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि 30 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब भारतीय सेना के जवानों ने सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि देखी।

Advertisement

पुंछ मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी को मार गिराया था। वहीं, श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित दाचीगम जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बीते सोमवार को ऑपरेशन महादेव के तहत सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया था। दाचीगम मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन के थे।

यह भी पढ़ें: लाहौर में ट्रेन हादसा, इस्लामाबाद एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 August 2025 at 08:54 IST