अपडेटेड 7 July 2024 at 09:07 IST

J&K: जहन्नुम पहुंचे 4 आतंकी, भारत मां के 2 सपूत भी हुए शहीद; कुलगाम में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो इलाकों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने अब तक 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Jammu Kashmir kulgam  Encounter
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर | Image: Screen Grab

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो इलाकों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कुलगाम में शनिवार से चल रहे ऑपरेशन में अब-तक 4 आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हुए हैं। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

रविवार को भारतीय सेना ने कुलगाम के मुदरघम गांव में अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। वहीं, कुलगाम के फ्रिसल गांव के चिंगम इलाके में शनिवार की दोपहर से भुठभेड़ शुरू हुई थी। इलाके में अब भी रूक-रूक के गोलीबारी जारी है।

मुठभेड़ में 4 आतंरी ढेर

अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दिए। मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हो गए। गोली लगने से लांस नायक प्रदीप नैन शहीद हो गए।

कुलगाम में सेना का सर्च ऑपरेशन

इससे पहले कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियान जारी हैं और सुरक्षा बलों ने संबंधित इलाकों की कड़ी घेराबंदी की है। 6 जुलाई की सुबह से सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन इलाके में जारी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 25 टन वजन, पहाड़ों पर आसानी से चढ़ाई; ‘जोरावर’ से हिल जाएंगे दुश्मन
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 7 July 2024 at 08:33 IST