Updated April 16th, 2024 at 15:41 IST

झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा, अबतक 4 की मौत, स्कूली बच्चे समेत सवार थे 11 लोग

जम्मू-कश्मीर के झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में अबतक 4 की मौत हो गई है।

Reported by: Kanak Kumari
झेलम नदी में नाव पलटने से 3 की मौत | Image:Republic
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में अबतक 4 की मौत हो गई। वहीं जानकारी के अनुसार नाव में स्कूली बच्चों समेत 11 लोग सवार थे। 5 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है और रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया दया। 

उपायुक्त के निर्देश के अनुपालन में, भारी बारिश और हिमस्खलन की चेतावनी के कारण कुपवाड़ा जिले में स्कूल बंद कर दिए गए। अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके हिजाब से कई लोग अब भी लापता हैं। रेस्क्यू किए गए लोगों का इलाज एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य लापता हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण झेलम नदी के साथ ही झील एवं जलाशयों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, श्रीनगर के उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित नगर निकाय के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी गंदबल में चल रहे बचाव अभियान की निगरानी के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Advertisement

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेतकई अन्य नेताओं ने इस हादसे में मारे गये लोगों की मौत पर दुख जताया। LG मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''श्रीनगर में नाव पलट जाने से लोगों की मृत्यु पर मुझे गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दें। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), सेना और अन्य एजेंसियों की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।''

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रशासन उन शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया है। जो लोग घायल हुए हैं उनका उपचार कराया जा रहा है। मार्कोस टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। मैं लगातार स्थिति पर नजर रख रहा हूं और जमीनी स्तर पर टीम का मार्गदर्शन कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: BREAKING: UPSC फाइनल रिजल्ट OUT, आदित्य श्रीवास्तव बने IAS टॉपर, लिस्ट में कितने उम्मीदवारों के नाम?
 

Advertisement

Published April 16th, 2024 at 10:33 IST

Whatsapp logo