अपडेटेड 23 April 2025 at 13:58 IST
Pahalgam Terror Attack: मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, J-K सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, कहा- पैसे से प्रियजनों के नुकसान...
जम्मू-कश्मीर CMO ने पहलगाम आतंकी हमले के शिकार हुए मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है। पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ आक्रोश है तो हमले में जान गंवाने वालों के परिवार के प्रति संवेदना भी है। अब जम्मू-कश्मीर CMO ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा किल इस घटना की निंदा के लिए जितने शब्द भी पर्याप्त हों, कम हैं।
पहलगाम आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। जम्मू-कश्मीर CMO ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। CM उमर अबदुल्ला ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए कहा, कल पहलगाम में हुए घृणित आतंकवादी हमले से गहरा सदमा लगा है और बहुत दुखी हूं। निर्दोष नागरिकों के खिलाफ क्रूरता का यह बर्बर और मूर्खतापूर्ण कृत्य हमारे समाज में कोई स्थान नहीं रखता। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम खोए हुए अनमोल जीवन पर शोक व्यक्त करते हैं।
पहलगाम हमले पर मुआवजे का ऐलान
सीएम ने मुआवजे के ऐलान पर कहा, कोई भी धनराशि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है, लेकिन समर्थन और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आपके दुख को साझा करते हैं और इस कठिन समय में आपके साथ खड़े हैं।
आतंक हमारे संकल्प को तोड़ नहीं सकता-CM
घाटी में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए J&K CMO ने X पोस्ट में लिखा, आतंक हमारे संकल्प को कभी नहीं तोड़ पाएगा और हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि इस बर्बरता के पीछे के लोगों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता। बता दें कि मंगलवार, 22 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे पहलगाम का बैसरन में दहशतगर्दो ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 13:58 IST