अपडेटेड 15 January 2023 at 15:48 IST
Jammu Kashmir: एवलॉन्च में जोजिला टनल के पास फंसे 172 मजदूरों को सेना ने सुरक्षित बाहर निकाला
भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जोजिला सुरंग के पास फंसे 172 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।
- भारत
- 2 min read

भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल (Ganderbal in Jammu and Kashmir) में जोजिला सुरंग (Zojila Tunnel) के पास फंसे 172 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। ये मजदूर सरबल नीलागर के पास एक हिमस्खलन (Avalanche) की घटना के बाद सुरंग के पास फंस गए थे।
सेना ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि “सेना और गांदरबल पुलिस के एवलॉन्च रेस्क्यू टीम हिमस्खलन के तुरंत बाद हरकत में आ गए। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी 172 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।”
भारतीय सेना ने आगे कहा कि 12 जनवरी को आए एक बड़े एवलॉन्च में दो मजदूरों की मौत हो गई। सेना के जवानों ने उनके शव बरामद किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद 34वीं बख्तरबंद रेजीमेंट तुरंत एक्शन में आ गई। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए एक डिटेल्ड प्लान तैयार किया और उसी के मुताबित रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
Advertisement
सेना के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि “सेना ने इस ऑपरेशन में एवलॉन्च सेफ्टी टूल्स के अलावा एवलॉन्च सेफ्टी डॉग्स को भी लगाया। जोजिला सुरंग में अथक मेहनत करने वाले बहादुर मजदूरों को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।”
इसे भी पढ़ें: NEPAL Plane Crashed : कैसे हादसे का शिकार हुआ यति एयरलाइंस का विमान ? यहां जानें पूरा अपडेट
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में दो दिनों में तीन बड़े एवलॉन्च
इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तनाड़ में दचन मारवाह रोड और बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन हुआ था।
इसे भी पढ़ें: Nepal Plane Crash : नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने विमान हादसे पर जताया दुख, काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचे
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
शनिवार को आए एवलॉन्च में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जबकि प्रशासन ने मलबा साफ करने के लिए टीमों को तैनात किया है। जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि बिना प्रशासन और ट्रैफिक मंजूरी के इन इलाकों में कोई यात्रा न करें। बीते दो दिनों में तीन एवलॉन्च के बाद सेनाएं अलर्ट पर हैं। किसी भी तरह की स्थिति के लिए जनाव पूरी तरह तैयार हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 15 January 2023 at 15:45 IST


