अपडेटेड 30 June 2024 at 10:11 IST

अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था रवाना, पहले दिन 13000 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

अमरनाथ यात्रा के पहले दिन करीब 13 हजार तीर्थ यात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए। वहीं तीसरा जत्था दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर से रवाना हो चुका है।

Follow : Google News Icon  
Amarnath
अमरनाथ यात्रा | Image: instagram

जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा की 30 जून को शुरुआत हो गई। अमरनाथ की शुरुआत के पहले दिन करीब 13 हजार श्रद्धालुओं ने बर्फानी बाबा के दर्शन किए। वहीं जम्मू-कश्मीर से श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच पहलगाम के लिए रवाना हो चुका है।

बता दें, श्रद्धालुओं की यात्रा सुबह-सुबह दो रास्ते से शुरू हुई- एक अनंतनाग में 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक नूनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरा गांदरबल में 14 किलोमीटर लंबा छोटा। हालांकि, अधिक खड़ी चढ़ाई वाला बालटाल मार्ग है। 52 दिनों तक चलने वाली यह तीर्थयात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी।

एक अधिकारी ने बताया, "पहले दिन 13,736 तीर्थयात्री प्राकृतिक रूप से बने हिम शिवलिंग के दर्शन करने के लिए गुफा मंदिर पहुंचे।" तीर्थयात्रियों में 3,300 महिलाएं, 52 बच्चे, 102 साधु और 682 सुरक्षाकर्मी शामिल थे, जो दोनों मार्गों से मंदिर पहुंचे।

पीएम मोदी ने तीर्थयात्रियों को दी शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ यात्रा शुरू होने पर तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बाबा बर्फानी के दर्शन कर शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पवित्र अमरनाथ यात्रा आरंभ होने पर सभी तीर्थयात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा बर्फानी के दर्शन और वंदन से जुड़ी यह यात्रा शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार करने वाली होती है। उनकी कृपा से सभी श्रद्धालुओं का कल्याण हो, यही कामना है। जय बाबा बर्फानी।"

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार अमरनाथ गुफा मंदिर की सुरक्षित, सुगम और सुखद तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए हरसंभव प्रबंध कर रही है।

इसे भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ India News: PM मोदी ने टीम इंडिया को फोन पर दी बधाई, कोहली-पांड्या समेत तमाम खिलाड़ियों को सराहा

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 10:11 IST