अपडेटेड 9 April 2024 at 16:32 IST

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकी हमला, गैर कश्मीरी को बनाया निशाना; सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक ड्राइवर घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Follow : Google News Icon  

Terrorist Attack in Shopian : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक ड्राइवर घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सेना आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

आतंकी हमले में घायल ड्राइवर का नाम परमजीत सिंह बताया जा रहा है जो दिल्ली के रहने वाले हैं। 

कविंद्र गुप्ता ने हमले की निंदा की

शोपियां में हुए आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने कहा कि एक टूरिस्ट गाइड पर हमला हुआ है। चुनाव नजदीक हैं और कुछ तत्व शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारी सेनाएं अलर्ट पर हैं।

Advertisement

सुरक्षा बल हर साजिश को नाकाम कर देंगे- कविंद्र गुप्ता

कविंद्र गुप्ता ने घायल परमजीत सिंह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील समय में ऐसे प्रयास किये जायेंगे लेकिन हमारे सुरक्षा बल हर साजिश को नाकाम कर देंगे। 

Advertisement

चुनाव से पहले शांति भंग की कोशिश

शोपियां में हुए हमले को लोकसभा चुनावों से पहले शांति भंग करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने भी अपने बयान में इसी ओर इशारा किया है। बहरहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घर रखा है और आतंकियों की तलाश जारी है। 

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने राजनीति की परिभाषा और संस्कृति बदली, आज होती है विकासवाद की बात- जेपी नड्डा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 21:35 IST