अपडेटेड 1 December 2024 at 12:40 IST
जम्मू-कश्मीर: सज्जाद लोन ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की तीखी आलोचना की, कहा- आपके हाव भाव और...
पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन ने उमर अब्दुल्ला को कश्मीर के विनाश और उसकी पहचान को नष्ट करने की दिशा में केन्द्र का सबसे अच्छा दांव बताया।
- भारत
- 1 min read

JK News: पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए उन्हें कश्मीर के विनाश और उसकी पहचान को नष्ट करने की दिशा में केन्द्र का सबसे अच्छा दांव बताया।
मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए हंदवारा के विधायक लोन ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला में दिल्ली से लड़ने की हिम्मत नहीं है और उनमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा या भाजपा के खिलाफ भी बोलने की हिम्मत नहीं है।
लोन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चुनाव के दौरान आपके हाव भाव और कथन आक्रामक थे। आपका पूरा अभियान भाजपा के खिलाफ था और यह आपके लिए काम कर गया। आपको भारी जनादेश मिला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चुनावों के बाद हमने आपको उग्रता के शिखर से उतरकर संयम की भाषा तक आते देखा है।’’
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के स्वास्थ्य में सुधार, रविवार को लौटेंगे मुंबई
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 1 December 2024 at 12:40 IST