sb.scorecardresearch

Published 22:31 IST, September 20th 2024

जम्मू-कश्मीर के रियासी में सेना का ऑपरेशन जारी, मुठभेड़ के बीच लश्कर आतंकियों के फंसे होने की उम्मीद

जम्मू-कश्मीर के रियासी में सेना का ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ के बीच लश्कर के आतंकियों के फंसे होने की उम्मीद की जा रही है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Jammu kashmir Encounter
Jammu kashmir Encounter | Image: ANI

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के रियासी में सेना का ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ के बीच लश्कर के आतंकियों के फंसे होने की उम्मीद की जा रही है। एडीजीपी जम्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा, "आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, सुरक्षा बलों द्वारा शिकारी क्षेत्र (पी/एस चसाना के जे/डी) रियासी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। संपर्क स्थापित हो गया है और दोनों तरफ से कुछ राउंड फायरिंग हुई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।"

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शुक्रवार रात सुरक्षा बलों के तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार अपराह्न एक बजे तलाश अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि चस्साना पुलिस थाना के अंतर्गत शिकारी इलाके में आतंकवादियों से सामाना हुआ और संक्षिप्त गोलीबारी हुई।

विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म

जम्मू-कश्मीर में आज पहले चरण की वोटिंग खत्म हुई। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को संशोधित आंकड़े जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत पहले के 61.11 प्रतिशत से बढ़कर 61.38 प्रतिशत हो गया और इस दौरान पुरुषों ने महिलाओं की तुलना में 4.79 प्रतिशत अधिक मतदान किया।

पहले चरण में कुल 23,27,543 लाख मतदाताओं ने की वोटिंग

पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां तथा जम्मू क्षेत्र के चिनाब घाटी क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में फैले 24 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ था। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 18 सीटों पर अधिक पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि शेष छह विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक थी। पहले चरण में कुल 23,27,543 लाख मतदाता थे। इनमें से 11,76,441 पुरुष, 11,51,042 महिलाएं और 60 ट्रांसजेंडर मतदाता है।

25 सितंबर को होगा दूसरे चरण का मतदान

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख - में विभाजित करने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा जिसमें 26 विधानसभा सीटों पर मत डाले जाएंगे, जबकि तीसरे और अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा जिसमें शेष 40 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

Updated 00:13 IST, September 21st 2024