अपडेटेड 27 February 2024 at 23:50 IST
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
- भारत
- 1 min read

Jammu and Kashmir police arrested person associated with lashkar-e-Taiba: सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने मंगलवार को यहां आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पट्टन इलाके में आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तर कश्मीर जिले के चिनार चौराहे पर नाकाबंदी की गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पुलिस टीम को देखने के बाद उस व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान मेहराजउद्दीन भट के रूप में हुई है, जो मुंडयारी पट्टन का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक हथगोला भी बरामद किया है। प्रवक्ता ने बताया कि कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
Advertisement
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 February 2024 at 23:50 IST