sb.scorecardresearch

Published 13:22 IST, August 27th 2024

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में संदिग्ध गतिविधि देखने पर ग्रामीण रक्षा गार्ड के समूह ने गोलीबारी की

जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में संदिग्ध गतिविधि देखने पर ग्रामीण रक्षा गार्ड (वीडीजी) के एक समूह ने गोलीबारी की।

Follow: Google News Icon
  • share
Jammu and Kashmir
Jammu and Kashmir | Image: PTI/file

जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में संदिग्ध गतिविधि देखने पर ग्रामीण रक्षा गार्ड (वीडीजी) के एक समूह ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गार्ड ने सोमवार देर रात राजौरी जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर मीरा-नगरोटा गांव में एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के घर के पास दो अज्ञात व्यक्तियों को देखा। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी की और तलाशी ली, लेकिन संदिग्धों का कुछ पता नहीं चल सका।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह आसपास के गांवों में भी तलाशी अभियान शुरू किया गया और हालिया रिपोर्ट के अनुसार यह अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें: यूपी में कोतवाली पर चला बाबा का बुलडोजर, कार्रवाई को लेकर आपस में ही भिड़ गए ADM और CO

Updated 13:22 IST, August 27th 2024