अपडेटेड 4 August 2024 at 12:33 IST

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से मची तबाही, दो युवकों को पानी की तेज बहाव के बीच किया गया रेस्क्यू

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले की मंडी तहसील में भारी बारिश के बाद नदी में फंसे दो युवकों को सफलतापूर्वक बचाया।

Follow : Google News Icon  
Jammu Kashmir Heavy Rain Fall
जम्मू-कश्मीर में फटा बादल। | Image: Screen Grab

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने की वजह से भारी तबाही मची है। बादल फटने के बाद मलवा करगिल रोड पर भी आ गया। वहीं अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले की मंडी तहसील में भारी बारिश के बाद नदी में फंसे दो युवकों को सफलतापूर्वक बचाया।

यह घटना सीमावर्ती गांव सावजियां में हुई, जहां पहाड़ों में अचानक और तीव्र बारिश के कारण बराडी नदी में तेजी से उफान आ गया। दरअसल, नदी के पास अपने मवेशियों को चराने गए दो नाबालिग तेज बहाव वाली नदी के बीच में फंस गए। हालांकि, मामले की सूचना मिलते ही सावजियां थाने की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने रस्सियों की मदद से दोनों को सावधानी से बांधा और एक-एक करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

श्रीनगर-लेह राजमार्ग हुआ बंद

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बादल फटने से एक सड़क क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘गांदरबल जिले के कचेरवन में सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रीनगर-लेह मार्ग पर यातायात अगले आदेश तक रोक दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि आधी रात को बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बादल फटने से आई बाढ़ के कारण कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारी के मुताबिक, जरूरतमंद लोगों को सहायता मुहैया कराने के लिए प्राधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Advertisement

राजमार्ग बंद होने के कारण कश्मीर घाटी का संपर्क लद्दाख से कट गया है और अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल आधार शिविर तक संपर्क सुविधा भी बाधित हो गई है।

इसे भी पढ़ें: Big BREAKING: विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन की तीन बोगियों में लगी आग

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 4 August 2024 at 09:31 IST