sb.scorecardresearch

Published 23:52 IST, September 20th 2024

जम्मू-कश्मीर चुनाव : शनिवार के व्यस्त प्रचार अभियान से पहले अमित शाह पहुंचे जम्मू 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में पांच चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और इस सिलसिले में वह शुक्रवार की रात को जम्मू पहुंच गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Article 370 Will Never Be Restored, Asserts Amit Shah
अमित शाह | Image: PTI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों में पांच चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और इस सिलसिले में वह शुक्रवार की रात को जम्मू पहुंच गए। शनिवार को शाह का व्यस्त चुनाव प्रचार कार्यक्रम है। भाजपा के एक नेता ने इसकी जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि शाह दिल्ली से यहां पहुंचे और सीधे राज्य के अतिथि गृह चले गए। उन्होंने बताया कि शाह कल सुबह वह पुंछ के लिए उड़ान भरेंगे और मेंढर में पहली रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पुंछ जिले के सुरनकोट में एक रैली को संबोधित करेंगे।

शाह का थानामंडी और राजौरी में रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वह जम्मू के अखनूर में भी रैली को संबोधित करेंगे। रविवार को वह जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना के समर्थन में नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली भी कर सकते हैं।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:52 IST, September 20th 2024