sb.scorecardresearch

Published 09:07 IST, September 18th 2024

जम्मू-कश्मीर के लोग करें अपने मताधिकार का इस्तेमाल, खरगे ने की अपील

खरगे ने जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ होने के बाद बुधवार को जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

Follow: Google News Icon
  • share
Mallikarjun Kharge
Congress President Mallikarjun Kharge | Image: PTI

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ होने के बाद बुधवार को जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और पूर्ण राज्य के नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया…

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और सच्चे विकास तथा पूर्ण राज्य के नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं। 24 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही हम सभी से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने और बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रत्येक एक वोट भविष्य को आकार देने और शांति, स्थिरता, न्याय, प्रगति और आर्थिक सशक्तिकरण का युग लाने की ताकत रखता है। कांग्रेस अध्यक्ष ने का, ‘‘हम सभी से, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे इस महत्वपूर्ण चुनाव में भाग लें और बदलाव के उत्प्रेरक बनें।

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया, जब आप अपना वोट डालें, तो याद रखें कि इस उपहास के लिए कौन जिम्मेदार है?’’ खरगे ने लोगों से आह्वान किया, ‘‘आइए हम एकजुट हों और जम्मू-कश्मीर के लिए एक उज्ज्वल भविष्य को आकार दें, जहां सभी नागरिकों की आवाज सुनी जाए।’’

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में 24 सीट के लिए मतदान बुधवार को हो रहा है। इसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीट के लिए मतदान होगा। तीसरे चरण में 40 सीट के लिए मतदान एक अक्टूबर को होगा, जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी।

ये भी पढ़ें - Rajasthan: रोजगार पर बोले CM, कहा- 5 साल में 10 लाख लोगों के लिए अवसर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:07 IST, September 18th 2024