अपडेटेड 17 August 2025 at 09:26 IST

कठुआ में तीन जगहों पर फटा बादल, अब तक 4 की मौत, पुलिस स्टेशन डूबा और ट्रेन सेवा बाधित

Kathua Cloudburst : कठुआ में तीन जगहों पर बादल फटने से स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। भारी बारिश और बादल फटने के कारण कठुआ में रेल और सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

Follow : Google News Icon  
jammu and kashmir Cloudburst at three locations in Kathua
कठुआ में तीन जगहों पर फटा बादल | Image: Video Grab

Kathua Cloudburst : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश के कारण बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं ने बड़ी तबाही मचाई है। कठुआ के तीन इलाकों घटी, जंगलोत और लखनपुर क्षेत्रों में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकी 6 घायलों को बचाया गया।

घटी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटी में बादल फटने और भूस्खलन की घटना में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस, SDRF और सेना को बचाव कार्य के लिए मौके पर भेजा गया है। बचाव टीमें फंसे हुए लोगों को निकालने और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में जुटी हैं।

कठुआ में तीन जगहों पर बादल फटे

  1. जंगलोट
  2. लखनपुर
  3. घाटी

पुलिस स्टेशन डूबा, ट्रेन सेवा बाधित

भारी बारिश और बादल फटने के कारण कठुआ में रेल और सड़क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बादल फटने से आए पानी और मलबे के कारण रेल सेवा बाधित हो गई है। कठुआ पुलिस स्टेशन पानी में डूबा चुका है और जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित हुआ है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बादल फटे और भूस्खलन हुआ, जिसके कारण मंडी में चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग बंद हो गया। जिससे स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन ने बरसाया कहर, मानसून की चपेट में आकर 261 जिंदगी हुई खत्म
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 August 2025 at 09:26 IST