अपडेटेड 19 December 2024 at 18:13 IST
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से मुलाकात की
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर केंद्र-शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा जल्द बहाल करने सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। अगस्त 2019 में तत्कालीन राज्य के पुनर्गठन के बाद इस साल अक्टूबर में केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने वाले अब्दुल्ला की यह शाह के साथ दूसरी मुलाकात थी।
अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा शीघ्र बहाल होने के प्रति आशावादी हैं और इसके लिए संभवत: एक संभावित समयसीमा पर काम करेंगे। इस मुद्दे के अलावा मुख्यमंत्री कार्य संचालन नियमों (टीबीआर) को स्पष्ट करने की मांग करेंगे, ताकि वह विभिन्न विभागों के संबंध में निर्वाचित सरकार की शक्तियों की स्पष्ट समझ हासिल कर सकें। अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा था कि राज्य का दर्जा बहाल करने सहित कई मुद्दे हैं, जिन पर उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री से बात करने की जरूरत है।
उन्होंने नयी दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित 18वें वार्षिक पर्यटन सम्मेलन 2024 से इतर पत्रकारों से कहा था, "ऐसे कई मुद्दे हैं, जिन पर मुझे गृह मंत्री से बात करने की जरूरत है। वर्तमान में जम्मू-कश्मीर एक केंद्र-शासित प्रदेश है और हम राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। केंद्र-शासित प्रदेश में गृह मंत्री की एक अलग भूमिका होती है।"
इससे पहले, अब्दुल्ला ने 16 अक्टूबर को पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की अपनी पहली यात्रा के दौरान 23 अक्टूबर को शाह से मुलाकात की थी। हालांकि, इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट के रूप में देखा गया था।
अधिकारियों ने बताया था कि अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री को स्थिति से अवगत कराया था और राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर भी चर्चा की थी।
Advertisement
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 December 2024 at 18:13 IST