अपडेटेड 29 October 2024 at 11:13 IST
BREAKING: घाटी में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 26 घंटे के अंदर 3 आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना ने तीसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया है। दो दिनों से जारी मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है।
- भारत
- 2 min read

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अखनूर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीसरा आतंकी भी मारा गया है। दो दिनों से जारी मुठभेड़ में सेना ने मंगलवार को तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। पहले दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना थी। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से तीसरा आतंकी भी ढेर हो गया है। इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
सोमवार को आतंकियों ने यहां सेना के एबुलेंस को निशाना बनाया था। सेना की गाड़ी पर फायरिंग के बाद से इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई थी। आतंकी अखनूर सेक्टर के एक गांव में छिपे हुए थे। आतंकियों की तलाश में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। मंगलवार की सुबह दोनों ओर से एक बार फिर फायरिंग शुरू हुई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक तीन आंतकियों को मार गिराया।
26 घंटे के अंदर तीन आतंकी ढेर
अखनूर में सेना ने आतंकियों के खात्मे के बड़ा ऑपरेशन चलाया है। रात भर चौबीसों घंटे निगरानी के बाद मंगलवार को अहले सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मारा गिराया है। सेना ने 26 घंटे के अंदर इस ऑपरेशन को सफल बनाया। इस मुठभेड़ में सेना को कई नुकसान नहीं हुआ है। मारे गए आतंकियों के पास से AK-47 राइफल और भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने इसकी पुष्टी की।
हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से आतंकियों की तलाश
सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह करीब सात बजे खौर के भट्टल ऐरा में छिपे आतंकवादियों पर हमला शुरू किया, जिसके बाद फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि भीषण गोलीबारी के बाद धमाकों की तेज आवाज सुनी गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादी को मार गिराया। छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए थे।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 10:14 IST