अपडेटेड 23 January 2024 at 08:53 IST

राममय हुआ देश तो दिल्ली स्थित JMI में बवाल, 'स्ट्राइक फॉर बाबरी' के लगे नारे पुलिस तैनात

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिल्ली स्थित jamia millia islamia में बाबरी के पक्ष में नारे लगे।

Follow : Google News Icon  
Jamia Millia Islamia
जामिया मिल्लिया इस्लामिया | Image: ANI

JMI Slogan:  जामिया मिल्लिया इस्लामिया में दो से तीन छात्रों द्वारा ‘‘स्ट्राइक फॉर बाबरी’’ जैसे नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय के बाहर एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती करनी पड़ी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यहां पुलिस की तैनाती की गई। यह मंदिर उस स्थान पर बनाया गया है जहां 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद थी, जिसे 1992 में ‘कारसेवकों’ की भीड़ ने ध्वस्त कर दिया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय के बाहर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।’’ उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह और आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर ऐसा किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि परिसर के अंदर एक विरोध प्रदर्शन हुआ, लेकिन बाहर कुछ नहीं हुआ। जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन ने कहा कि ‘‘विरोध’’ के कारण शैक्षणिक गतिविधि बाधित नहीं हुई और स्थिति नियंत्रण में है।

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सिर्फ दो से तीन छात्र ही नारेबाजी कर रहे थे। कक्षाओं और परीक्षाओं में किसी तरह की बाधा नहीं आई।’’यह पूछे जाने पर कि क्या दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ayodhya में Ramlala के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस तैनात

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 23 January 2024 at 08:53 IST