अपडेटेड 29 September 2024 at 07:14 IST
‘विकसित भारत’ पर बोले जयशंकर, कहा- हमारे प्रयास पर करीबी नजर रखी जाएगी...
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जिस तरह से भारत ने जब चंद्रमा पर कदम रखा और दुनिया भर में टीके भेजे उसी तरह उसके ‘विकसित भारत’ के प्रयास पर करीबी नजर रखी जाएगी।
- भारत
- 1 min read

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से भारत ने जब चंद्रमा पर कदम रखा और दुनिया भर में टीके भेजे उसी तरह उसके ‘विकसित भारत’ के प्रयास पर करीबी नजर रखी जाएगी। संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह भी कहा कि इस कठिन समय में उम्मीद और आशावाद को पुनः जागृत करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि…
उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत ने चांद पर कदम रखा, अपना 5जी स्टैक तैयार किया, दुनिया भर में टीके भेजे, फिनटेक को अपनाया या इतने सारे वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापित किये तो इसमें एक संदेश छिपा था। ‘विकसित भारत’ या विकसित भारत के लिए हमारी खोज पर निश्चित रूप से करीबी नजर रखी जाएगी।’’
जयशंकर ने कमजोर वर्गों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने, रोजगार और उद्यमिता के अवसरों का विस्तार करने, अन्यत्र अनुकरणीय मॉडल बनाने और वैश्विक दक्षिण को अपनी साझा चिंताओं को व्यक्त करने और एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करने के भारत के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 September 2024 at 07:14 IST