अपडेटेड 28 December 2024 at 15:16 IST

Rajasthan: जैसलमेर में ट्यूबवेल खोदते समय फटी जमीन, ट्रक समेत समाई पूरी मशीन... गांववालों में दहशत

जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में ट्यूबवेल के लिए बोरिंग की खुदाई हो रही थी और इसी दौरान जमीन धंस गई। इस घटना को देखकर स्थानीय लोग और ग्रामीण दहशत में हैं।

Follow : Google News Icon  
Jaisalmer water burst out
Jaisalmer water burst out | Image: Video Grab

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में ट्यूबवेल के लिए बोरिंग की खुदाई हो रही थी और इसी दौरान जमीन धंस गई। वीडियो में देखा गया है कि ट्रक समेत पूरी मशीन जमीन अंदर समा गई है और नीचे से पानी का सैलाब उठ रहा है। इस घटना को देखकर स्थानीय लोग और ग्रामीण दहशत में आ गए हैं।

तस्वीरों में देखा गया है कि जमीन के अंदर बोरिंग करने वाली मशीन धंसती जा रही है और नीचे से पानी तेजी से बाहर निकल रहा है। अच्छी बात ये है कि जैसलमेर के रेगिस्तान में एक तरीके से गंगा बह गई, लेकिन लोगों में जमीन के अंदर से पानी के सैलाब और मशीन धंस जाने से दहशत का माहौल है। वीडियो में देखा गया है कि जमीन से तीन से चार फीट पानी उठते हुए गिर रहा है। ये स्थिति ऐसी दिखी है जैसे किसी ज्वालामुखी से लावा निकल रहा हो।

खुदाई के बाद पाइप खींचते वक्त घटना हुई

बताया जा रहा है कि मोहनगढ़ में ट्यूबवेल की खुदाई के बाद नीचे से पाइप निकाले जा रहे थे, तभी जमीन के अंदर पानी अपने आप ऊपर उठने लगा। पानी का सैलाब ऐसा था कि कुछ ही समय में आसपास का एरिया जलमग्न हो गया। एक पूरा का पूरा खेत तालाब बन गया। इसी बीच में मशीन भी जमीन के भीतर धंस गई। अचानक हुए हादसे में ग्रामीण दहशत में आ गए। बाद में स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर भूजल विभाग को जानकारी दे दी। वैज्ञानिक एनडी इनखिया के नेतृत्व में भूजल विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया है।

यह भी पढ़ें: क्या सच में ट्रेन के चक्कों के बीच एक्सल पर बैठकर युवक ने किया 250 किलोमीटर का सफर? फैक्ट चैक में सामने आई चौंकाने वाली बात

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 28 December 2024 at 15:16 IST