अपडेटेड 14 October 2025 at 17:32 IST

BREAKING: हाईवे पर चलती बस में अचानक लगी आग, कई लोगों के जिंदा जलकर मरने की खबर; जैसलमेर में दर्दनाक हादसा

राजस्‍थान के जैसलमेर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस में करीब 57 लोग मौजद थे जिसमें से 15 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
jaisalmer to jodhpur bus cathches fire many dead more than 30 passengers injured
हाईवे पर चलती बस में अचानक लगी आग, कई लोगों के जिंदा जलकर मरने की खबर; जैसलमेर में दर्दनाक हादसा | Image: X

Jaisalmer Accident: राजस्‍थान के जैसलमेर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस में करीब 57 लोग मौजद थे जिसमें से 15 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हालांकि मरने वालों की सही संख्‍या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। करीब 40 लोग जख्‍मी हुए हैं जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

पुलिस के मुताबिक‍ एक निजी बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। चलती बस में अचानक से आग लग गई। ये हादसा थईयात गांव के पास हुआ है। बस में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। बस रोजाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। 

पिछले हिस्से से उठा धुंआ फिर आग के गोले में बदल गई बस

करीब 20 किलोमीटर दूर रास्ते में थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। राहत कार्य शुरू किया। लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल लेकर गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

Advertisement

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। घायलों का श्री जवाहिर चिकित्सालय में डॉक्टरों के द्वारा तत्परता से उपचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने कहा, जनता से अपील की जाती है कि इस घटना से संबंधित वे किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबरों 9414801400, 8003101400, 02992-252201 और 02992-255055 पर संपर्क करें। जिला प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए है एवं आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- CM नीतीश की पार्टी से बाहुबली अनंत सिंह ने भरा नामांकन, फूलों से सजी खुली जीप में समर्थकों के बीच दिखे छोटे सरकार

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 17:03 IST