Published 23:23 IST, August 29th 2024
राजस्थान के जयपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी, राहत और बचाव कार्य जारी
राजस्थान में जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर जाने से कुछ वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
राजस्थान में निर्माणाधीन इमारत गिरी। | Image:
Screen Grab
राजस्थान में जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर जाने से कुछ वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि एक निर्माणाधीन इमारत बृहस्पतिवार को अचानक गिर गई। उन्होंने कहा कि मलबे को हटाने के लिये जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है और मलबे में दबे क्षतिग्रस्त वाहनों को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव का काम जारी है।
Updated 23:23 IST, August 29th 2024