अपडेटेड 17 August 2024 at 08:44 IST
5 सेकेंड में सब धुआं धुआं... जयपुर में भरभराकर गिरी 4 मंजिला इमारत, सामने आया खौफनाक VIDEO
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर से बहुमंजिला इमारत ढहने का एक वीडियो सामने आया है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
- भारत
- 2 min read
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में देखते ही देखते एक बहुमंजिला इमारत चंद सेकंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। हादसे का भयावह वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
मालूम हो कि राजस्थान के कई हिस्सों में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश के चलते कमजोर बहुमंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह धाराशाही हो गई। जानकारी है कि इससे एक दिन पहले इसी इमारत का एक हिस्सा ढह गया था। तीन मंजिला इमारत का बाकी हिस्सा जैसे-तैसे पड़ोसी घर के सहारे टिका हुआ था। हालांकि हवा में लटकी इमारत ने लोगों के अंदर खौफ पैदा कर दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि लटकी इमारत कभी भी ढह सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के वक्त एक ही परिवार के सात लोग मौजूद
जयपुर के कल्याणजी रोड पर शुक्रवार को इमारत का बाकी हिस्सा भी ढह गया। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जब इमारत का एक हिस्सा ढहा, तब घटना के वक्त एक ही परिवार के सात लोग मौजूद थे। इस दौरान सभी की सांसें थम सी गईं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम पहुंचीं। फिर आनन-फानन में रेस्क्यू कर सभी को बचाया गया। वहीं खतरे को देखते हुए आस-पास की इमारत को भी खाली कराया गया।
यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: इंसाफ के लिए जंग, आज देशभर में अस्पताल बंद, 24 घंटों के लिए डॉक्टरों की हड़ताल
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 August 2024 at 08:40 IST