अपडेटेड 20 December 2024 at 10:09 IST
पेट्रोल पंप पर 'मौत का टैंकर... धूं-धूं कर गाड़ियां जलकर खाक, 5 किलोमीटर तक गूंज, दिल दहला देगा VIDEO
Jaipur LPG Gas Blast: विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसके आसपास के इलाकों पर भी इसका असर देखने को मिला। देखते ही देखते लगभग 40 गाड़ियां इसके चपेट में आ गई।
- भारत
- 4 min read

Jaipur LPG Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुक्रवार को सुबह-सुबह दुखद खबर सामने आई है। भांकरोटा इलाके में सुबह करीब 6 बजे केमिकल से भरे दो टैंकरों के बीच टक्कर हो गई जिससे भीषण हादसा हो गया। आग की चपेट में एक साथ कई गाड़ियां आ गईं और भयावह मंजर देखकर सबका रूह कांप गया।
दिल दहलाने वाली घटना भांकरोटा में स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ था। ब्लास्ट की खबर मिलने के बाद जयपुर शहर के सभी स्टेशनों से दमकलों को घटनास्थल पर भेजा गया। इस अग्निकांड में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं जिनका इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है।
सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे अस्पताल
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भीषण आग घटना पर दुख जाहिर की है। हादसे के बाद वो तुरंत एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अपने X अकाउंट पर घटना के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ''अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
5 किलोमीटर दूर तक ब्लास्ट की गूंज
जयपुर के भांकरोटा इलाके में पेट्रोल पंप के पास लगी आग का कोहराम कैसा था इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ब्लास्ट की गूंज घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि केमिकल से भरे दो टैंकरों के बीच टक्कर हुई और देखते ही देखते लगभग 40 गाड़ियां इसके चपेट में आ गई। इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हैं। जयपुर कलेक्टर ने कहा कि मौके पर दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। राहत कार्य जारी है। आग मोटे तौर पर बुझा ली गई है।
Advertisement
सामने आया भयावह मंजर का वीडियो
पेट्रोल पंप के पास हुए इस भीषण हादसे का वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसके आसपास के इलाकों पर भी इसका असर देखने को मिला। रिपोर्ट के अनुसार आग लगने के बाद केमिकल 500 मीटर तक फैल गया जिसके कारण आग ने और भीषण रूप ले लिया। वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है और वहां मौजूद कुछ लोगों को समझ नहीं आया कि अचानक ये आग लगी कैसे।
Advertisement
जयपुर आग हादसे पर क्या बोले सीएम भजनलाल?
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीषण आग हादसे पर अधिक जानकारी देते हुए मीडिया से कहा, ''मैं अस्पताल जाकर भी आया हूं जहां मैंने अस्पताल के सभी अधिकारियों को तुरंत इलाज के निर्देश दिए हैं। सरकार इस घटना के संबंध में जो बल पड़ेगा वो करेगी, इलाज में भी हम सहयोग करेंगे। जो इस घटना में हताहत हुए हैं उन सभी के परिजनों को ईश्वर शक्ति दे। हमने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से सूचना दी जाएगी। अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हुई है। लगभग 35 लोग घायल हैं जिनका इलाज जारी है, इस विषय की विस्तृत जांच होगी।''
अमित शाह ने ली घटना की जानकारी
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर राजस्थान में आग लगने की घटना के बारे में जानकारी ली। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर अग्निकांड में घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने SMS अस्पताल पहुंचे।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 December 2024 at 10:09 IST