अपडेटेड 21 January 2025 at 20:27 IST
JLF: जयपुर साहित्य उत्सव 30 जनवरी से तीन फरवरी तक
जयपुर साहित्योत्सव (जेएलएफ) का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक होने जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

जयपुर साहित्योत्सव (जेएलएफ) का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक होने जा रहा है। जेएलएफ की आयोजक कंपनी टीमवर्क आर्ट्स द्वारा मंगलवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार नोबेल-बुकर पुरस्कार विजेताओं से लेकर, नीति-निर्माताओं और प्रसिद्ध लेखकों समेत लगभग 600 हस्तियां इस बार जेएलएफ में शामिल होंगी।
जेएलएफ की सह-निदेशक नमिता गोखले ने कहा, “गुलाबी शहर की शानदार विरासत, परंपरा और आधुनिक महानगरीय जीवन का मिश्रण इस फेस्टिवल की मूल प्रेरणा है।’’
टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने कहा, "पिछले 18 वर्षों में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल विचारों और कहानियों का एक सच्चा उत्सव बन गया है और इसकी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय जयपुर शहर और इसके नागरिकों को जाता है।’’
इस वर्ष जेएलएफ में अभिजीत बनर्जी, अमिताभ कांत, एंड्रयू ओ'हागन, अनीता आनंद, अन्ना फंडर, अमोल पालेकर, अनिरुद्ध कनिसेटी, बार्नबी रोजर्सन, बेंजामिन मोजर, कावेरी माधवन सहित क्लाउडिया डी राम, डेविड हेयर, डेविड निकोल्स, एस्तेर डुफ्लो, फियोना कार्नारवोन, गीतांजलि श्री, गैथ अब्दुल-अहद, गिदोन लेवी, गोपालकृष्ण गांधी, इजोमा ओलुओ, इम्तियाज अली, इरा मुखोटी, इरेनोसेन ओकोजी, जावेद अख्तर, जेनी एर्पेनबेक, जो बॉयड, जॉन वैलेंट, कैलाश सत्यार्थी, कल्लोल भट्टाचार्जी, कैटी हेसल, लामोर्ना ऐश, लिंडसे हिल्सम, मैत्री विक्रमसिंघे, मानव कौल, मनु एस. पिल्लई, मैट प्रेस्टन, मिरियम मार्गोलिस, मोहिंदर अमरनाथ, नाथन थ्रॉल, पंकज मिश्रा, पीटर सरिस, फिलिप मार्सडेन जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 January 2025 at 20:27 IST