अपडेटेड 20 October 2024 at 12:36 IST

हिसाब पूरा! प्रशासन ने ढहाया जयपुर के चाकूबाज नसीब का घर, घटना के 3 दिन बाद चला बुलडोजर

17 अक्टूबर की रात को जयपुर में RSS कार्यकर्ताओं ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर वितरण कार्यक्रम रखा था, जिसमें नसीब चौधरी ने कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया था।

Follow : Google News Icon  
Jaipur bulldozer action against accused naseeb choudhary
जयपुर में चाकूबाज नसीब चौधरी का घर गिराया गया। | Image: R Bharat

Jaipur News: जयपुर के चाकूबाज नसीब चौधरी के घर को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है। जयपुर में पिछले दिनों एक धार्मिक आयोजन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कम से कम 8 कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर हमला हुआ था। उसके बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अभी प्रशासन ने कथित रूप से घटना के मुख्य आरोपी नसीब चौधरी के घर को गिरा दिया है।

जयपुर से तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें बुलडोजर के जरिए मकानों को गिरा दिया गया है। बताया जाता है कि जयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से नसीब चौधरी के खिलाफ अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी हुआ। जयपुर विकास प्राधिकरण ने नोटिस के बाद अब अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की है, जिसमें नसीब चौधरी के घर को ढहा दिया गया है।

जयपुर में 17 अक्टूबर को हुई चाकूबाजी की घटना

17 अक्टूबर की रात को जयपुर के रजनी विहार इलाके में RSS कार्यकर्ताओं ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर वितरण कार्यक्रम रखा था। इसी बीच चाकू और डंडे लिए कुछ अज्ञात लोगों ने RSS कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि जब आरएसएस कार्यकर्ता आयोजन में व्यस्त थे। दो स्थानीय लोगों ने भीड़भाड़ और लगातार शोर पर आपत्ति जताई, जिसके कारण RSS सदस्यों और दो व्यक्तियों के बीच कहासुनी हो गई। बाद में उन्होंने कुछ और लोगों को भी बुला लिया और RSS कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।

तकरीबन 8 कार्यकर्ता इस घटना में घायल हो गए, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, विधायक गोपाल शर्मा समेत कई लोगों ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना था। घटना को लेकर जयपुर के एसीपी कुंवर राष्ट्रदीप ने अपने बयान में कहा, 'मंदिर में जागरण और प्रसाद वितरण के दौरान बगल में रहने वाले नसीब चौधरी नामक व्यक्ति और उसके बेटे ने वहां मौजूद लोगों पर चाकू और लाठियों से हमला किया, दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।'

Advertisement

लोगों ने आरोपी को बताया था भूमाफिया

लोगों का कहना था कि आरोपी एक भूमाफिया है, जिसने मंदिर में चल रहे भजन कीर्तन को पहले बंद कराया और फिर प्रसाद में लात मारकर कई लोगों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। लोगों का कहना था कि देखते ही देखते मंदिर में खूनी खून हो गया। बीजेपी के नेता अरुण चतुर्वेदी ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में भूमाफिया, पेपर माफिया और शराब माफिया को संरक्षण दिया, लेकिन अब राजस्थान में सरकार बदल चुकी है। उन्होंने कहा था कि कानून अपना काम करेगा।

यह भी पढ़ें: 'अल्लाह' के नाम की पोस्ट और फिर फैली अफवाह...कटा मुजफ्फरनगर में बवाल

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 20 October 2024 at 11:45 IST