अपडेटेड 10 January 2026 at 06:58 IST
Jaipur Accident: जयपुर में बड़ा हादसा, बेकाबू ऑडी ने 16 लोगों को कुचला, एक की मौत
Jaipur Accident news: जयपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार ऑडी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर कई ठेलों को कुचलती चली गई। हादसे में एक की मौत और कई लोग घायल हुए हैं।
- भारत
- 3 min read

Jaipur Hit & Run news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी का कहर देखने को मिला है। शुक्रवार, 9 जनवरी को बेकाबू कार ने 16 लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय ड्राइवर के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है।
बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला
घटना पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र के खराबास सर्किल के पास रात करीब 9:30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि ओवर स्पीड की वजह से ऑडी कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ठेलों को टक्कर मारती गई।
दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते पर मुहाना और पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए SMS अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है। उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि जिस कार से यह हादसा हुआ, उस पर केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव का रजिस्ट्रेशन नंबर था। जानकारी के अनुसार ऑडी में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Advertisement
CM भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, “जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। सभी घायलों के समुचित एवं त्वरित उपचार के निर्देश दिए गए है ।प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को शांति दें तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ्य लाभ प्रदान करें।”
मुहाना थाने के SHO गुरु भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऑडी कार की रफ्तार काफी तेज थी। वहीं, कार सवार के नशे में होने की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने हादसे के बाद ऑडी कार को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 10 January 2026 at 06:49 IST