अपडेटेड 2 March 2024 at 11:22 IST

ढाई-ढाई करोड़ की 5 डायमंड वॉच, करोड़ों कैश और खूब सोना...तंबाकू कारोबारी के घर IT Raid जारी

बंशीधर तंबाकू ग्रुप पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है। दिल्ली आवास पर IT की टीम कंपनी के मालिक के के मिश्रा से पूछताछ कर रही है।

Follow : Google News Icon  
 IT Raid Banshidhar Tobacco Ltd
IT Raid Banshidhar Tobacco Ltd | Image: Republic

गौरव त्रिवेदी

IT Raid: बंशीधर तंबाकू ग्रुप पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है, दिल्ली आवास पर आयकर विभाग की टीम तीसरे दिन भी कंपनी के मालिक के के मिश्रा से पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपनी खराब सेहत का हवाला देकर के के मिश्रा अधिकारियों के सवाल-जवाब से बचने की कोशिश कर रहा है।

दूसरे दिन की छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों को करोड़ों रुपए की लग्जरी घड़ियां मिली, जिसमें करीब 2.5 करोड़ रुपए की डायमंड स्टेडिड घड़ी भी शामिल है। कुल पांच घड़ियां इनकम टैक्स को मिली है जिसकी वैल्यूएशन के लिए वालुर को बुलाया गया जिसकी रिपोर्ट कुछ दिनों बाद आएगी। ऐसी कुल पांच से सात घड़ियां आयकर विभाग को मिली है जिनकी कीमत करोड़ों में है।

कहां से आई महंगी गाड़ियां

इनकम टैक्स के अधिकारी ने कंपनी के मालिक से पूछताछ में यह भी पूछा कि अगर कंपनी का टर्नओवर 30-35 करोड़ ही है तो फिर 60 - 70 करोड़ रुपए के ऊपर की गाड़ियां उसके घर में क्या कर रही है। बता दें रेड के दौरान करोड़ों की कीमत की कई गाड़ियां कारोबारी के घर से बरामद की गई है।

Advertisement

आयकर विभाग बड़े पान मसाला ग्रुप पर भी कार्रवाई की तैयारी में है। बंशीधर टोबैको लिमिटेड कंपनी ने कच्चे में यह माल बड़े पान मसाला ग्रुप को बेचा यानी कच्चे में ही उन पान मसाला ग्रुप ने माल इस कंपनी से लिया, जिसके आधार पर आयकर विभाग उन बड़े पान मसाला ग्रुप पर एक्शन की तैयारी में है जो इस कंपनी से माल खरीद रहा था।

करोड़ों रुपए कैश और ज्वेलरी जप्त

फिलहाल अभी तक की कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा 4:30 करोड रुपए कैश और ढाई से ₹3 करोड रुपए के आभूषण जप्त किए जा चुके हैं। साथ ही महंगी गाड़ियों की खरीद के पीछे क्या कोई पैसा कमाया गया इसकी भी जांच चल रही है।

Advertisement

कई जगह चल रही है कार्रवाई

इसके साथ ही कारोबारी के गुजरात वाले घर पर, गुजरात के उंझा में जो फैक्ट्री है वहां पर, गुंटूर में जिस कंपनी से बंशीधर कंपनी माल खरीदती है उसे लोकेशन पर भी लगातार आयकर विभाग की टीमों द्वारा छापे मारी जा रही है।

यह भी पढ़ें:फ्रीज-पंखे-एसी-कूलर सब ठीक करा लीजिए, इस साल टूटेगा गर्मी का रिकॉर्ड!

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 11:04 IST