अपडेटेड 19 December 2024 at 21:49 IST

'RSS को गाली देना फैशन हो गया है, विपक्ष साफ सुथरी राजनीति करे', इंद्रेश कुमार की 'INDI' को नसीहत

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि मैं विपक्षी पार्टियों से कहूंगा कि वह 'बिलो द बेल्ट' पॉलिटिक्स ना करें, वह एक स्वच्छ और साफ सुथरी राजनीति करें।

Follow : Google News Icon  
Indresh kumar
Indresh kumar | Image: Grab

RSS leader Indresh Kumar: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि मैं विपक्षी पार्टियों से कहूंगा कि वह 'बिलो द बेल्ट' पॉलिटिक्स ना करें, वह एक स्वच्छ और साफ सुथरी राजनीति करें। उन्होंने जिस ढंग से गृहमंत्री अमित शाह बयान को भड़काने की कोशिश की उसी भड़काने से उस हिंसा का जन्म हुआ जो आज जो राहुल की लीडरशिप में कांग्रेस को, विपक्ष को, इंडी ग्रुप को भुगतनी पड़ रही है। जैसा बोओगे वैसा ही काटना पड़ेगा, इसलिए उन्होंने जो बोया था आज उनको काटना पड़ रहा है। यह एक सच था है और रहेगा।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज सत्ताधारी वह है जिन्होंने पूज्य बाबा साहेब अंबेडकर का हमेशा सम्मान किया है। संविधान दिवस भी मनाया है, इसी के साथ-साथ संविधान लागू होने की 75वीं वर्षगांठ भी  मना रहे हैं। संविधान का सम्मान इनके रग-रग में भरा है।

आरएसएस को गाली देना कुछ नेताओं ने फैशन बना लिया है- इंद्रेश कुमार

आरएसएस नेता ने कहा कि विपक्षी दलों का एक विचित्र फैशन हो गया है, जब चाहे आरएसएस को गाली देना शुरू कर देते हैं। आरएसएस जो की एक देशभक्त, समाजसेवी और निस्वार्थ भाव से काम करने वाली संस्था है, यह निर्विवाद सत्य है। उसको जब चाहे घसीट लेंगे और गाली देंगे। मुझे लगता है यह उनका दुर्भाग्यपूर्ण नीति है। उनको बार-बार जनता से जनता से इस बात का एहसास भी मिलता है कि वह अपनी इस आदत को छोड़ दें। चंद पार्टी के नेताओं ने आरएसएस को गाली देने का फैशन बना लिया है। जैसे सूर्य और चंद्रमा पर थूको तो थूक उन्हीं के मुंह पर पड़ता है। इस तरह आरएसएस को गाली देने से आरएसएस का कुछ नहीं बिगड़ा उल्टा उनका ही नुकसान होता है। यह गलत फैशन है इस  फैशन को छोड़ देना चाहिए।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने मुद्दे को दिया नया ट्विस्ट, कहा-BJP सांसद को चोट...

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 19 December 2024 at 21:49 IST