Updated March 29th, 2024 at 15:03 IST

केरल में ‘गुड फ्राइडे’ की प्रार्थना में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठा

तिरुवनंतपुरम में लातिन कैथोलिक मेट्रोपोलिटन आर्कबिशप थॉमस जे. नेट्टो ने सेंट जोसेफ मेट्रोपोलिटन गिरजाघर में ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर विशेष प्रार्थना की।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
गुड फ्राइडे | Image:Unsplash
Advertisement

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में लातिन कैथोलिक मेट्रोपोलिटन आर्कबिशप थॉमस जे. नेट्टो ने सेंट जोसेफ मेट्रोपोलिटन गिरजाघर में ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर विशेष प्रार्थना के दौरान मणिपुर और भारत के अन्य हिस्सों में ईसाइयों के खिलाफ हुई हिंसा का मुद्दा उठाया।

नेट्टो ने कहा कि खासतौर से मणिपुर और उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न हिस्सो में ईसाइयों को ‘‘असामाजिक ताकतों के हाथों क्रूरता और हिंसा’’ का शिकार होना पड़ रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकारियों ने इसमें कोई प्रभावी हस्तक्षेप नहीं किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी बुरी ताकतों के खिलाफ कदम उठाने की आवश्यकता है।’’ केरल में ईसाई समुदाय ने पारंपरिक मान्यताओं और रीति-रिवाजों के अनुसार तथा गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना में शामिल होकर ‘गुड फ्राइडे’ मनाया।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस अवसर पर एक संदेश में कहा कि ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाने से ‘‘बलिदान की सच्ची भावना में मानवता के पापों के लिए प्रायश्चित का कृत्य प्रदर्शित’’ होता है।

Advertisement

मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने याद किया कि ईसा मसीह ने दुनिया को शोषण व दमन से मुक्त कराने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी और यह हर कहीं लोगों को प्रेम तथा एकता के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करता है।

विजयन ने अपने संदेश में हर किसी से एक ऐसे बेहतर कल के लिए एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया, जहां समानता व भाईचारा हो। ईसा मसीह द्वारा 2000 साल पहले सहन की गई पीड़ा को याद करने के लिए सुबह से ही गिरजाघरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होने लगे।

Advertisement

तिरुवनंतपुरम में लातिन आर्चडायोसिस समेत विभिन्न गिरजाघरों के तत्वाधान में आयोजित ‘वे ऑफ क्रॉस’ जुलूस के तौर पर ईसा मसीह के अंतिम क्षणों की याद में सैकड़ों लोग लकड़ी के क्रॉस लेकर चले।

एर्नाकुलम जिले में मलयत्तूर पर्वत पर स्थित प्रसिद्ध सेंट थॉमस गिरजाघर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। ‘गुड फ्राइडे’ ईसाई धर्म के लोगों के लिए पवित्र दिन है। मान्यता है कि इसी दिन ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाया गया था। इस दिन को होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और इस्टर फ्राइडे भी कहा जाता है।

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 15:02 IST

Whatsapp logo