अपडेटेड 21 January 2024 at 13:58 IST
स्पेस से कैसा दिखता है राम मंदिर? सरयू नदी से दशरथ महल तक... ISRO सैटेलाइट फोटो में देखिए सब कुछ
ISRO ने सरयू नदी और दशरथ महल की सैटेलाइट इमेज के राम मंदिर के दर्शन कराए हैं।

ISRO Ram Mandir Image: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने भव्य राममंदिर की सैटेलाइट इमेज जारी की है। इसमें सरयू नदी-दशरथ महल भी देखे जा सकते हैं। 2.7 एकड़ में स्थित राममंदिर एक पल में ही आकर्षित कर रहा है।
एक दिन बाकी है। घड़ी की सुइयां जैसे जैसे आगे बढ़ रही हैं वैसे वैसे रामभक्तों का इंतजार बढ़ता जा रहा है। रामलला और पावन भूमि के दर्शन करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। ISRO के NRSC यानि National Remote Sensing Centre ने खूबसूरत सी सौगात रामभक्तों को दी है। सैटेलाइट इमेज की।
सैटेलाइट इमेज में दिखा क्या?
प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी को भारतीय सैटेलाइट्स से ली गई अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीरें सोशल प्लेटफॉर्म पर आते ही छा गई हैं। इन तस्वीरों में 2.7 एकड़ का राम मंदिर स्थल दिख रहा है। दो तस्वीरें हैं एक 16 दिसंबर की जब निर्माण का काम चल रहा था और दूसरी हाल की जब राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को मात्र एक दिन बच गया है। ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में सरयू नदी, दशरथ महल और अयोध्या रेलवे स्टेशन भी साफ नजर आ रहा है। हालिया तस्वीर में नया रेलवे स्टेशन भी दिख रहा है।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। देश विदेश से अवधपुरी मेहमान पहुंचेंगे। नीयत समय पर सनातन परम्परानुसार आयोजन होगा। प्रधानमंत्री मोदी भी 22 को पहुंचेंगे। पहले चर्चा थी कि वो 21 को अयोध्या धाम पहुंचेंगे। इससे पहले शनिवार को 8 बजे अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गईं। 23 जनवरी तक सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए गए मेहमानों को ही पास दिखाकर एंट्री दी जाएगी। पीएम मोदी 22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे। वे यहां चार घंटे रुकेंगे।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 21 January 2024 at 13:36 IST