अपडेटेड 24 December 2025 at 09:41 IST
ISRO ने रचा इतिहास, श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ ब्लूबर्ड ब्लॉक -2 सैटेलाइट, जानिए आपके स्मार्टफोन लिए क्यों खास ये मिशन?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज फिर एक कीर्तिमान रच दिया। भारत ने बुधवार सुबह 8.55 बजे अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3 से अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल की ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया
- भारत
- 2 min read

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज फिर एक कीर्तिमान रच दिया। भारत ने बुधवार सुबह 8.55 बजे अपने सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3 से अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल की ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। इसरो अमेरिका के इस अगली पीढ़ी वाले रॉकेट को पृथ्वी की निम्न कक्षा (Lower Earth Orbit) में स्थापित करेगा।
ये मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और AST स्पेसमोबाइल के बीच हुए समझौते के तहत किया गया है। इस मिशन से लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट तैनात होगा, जो सामान्य स्मार्टफोन को सीधे स्पेस से हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करेगा। ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह का वजन लगभग 6,500 किलोग्राम है।
ब्लूबर्ड 2 क्यों है खास?
- ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को विश्वभर में स्मार्टफोन को सीधे हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है
- इस उपग्रह में 223 वर्ग मीटर का विशाल फेज़्ड-एरे एंटीना लगा है, जो इसे अब तक एलईओ में तैनात किया गया सबसे बड़ा वाणिज्यिक संचार उपग्रह बनाता है।
- ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 की मदद से स्मार्टफोन वाणिज्यिक और सरकारी दोनों उद्देश्यों के लिए सीधे उपग्रहों से जुड़ सकेंगे।
- यह नेटवर्क दुनिया भर में कहीं भी 4G और 5G वॉयस और वीडियो कॉल, मैसेजिंग, स्ट्रीमिंग और डेटा सेवाओं को सपोर्ट करेगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 December 2025 at 09:41 IST