अपडेटेड 4 May 2025 at 20:29 IST
इजरायल के तेल अवीव पर हूति विद्रोहियों ने दागी मिसाइल, एयर इंडिया ने दिल्ली से जा रही फ्लाइट को UAE किया डायवर्ट
इजरायल के तेल अवीव में हूति विद्रोहियों ने मिसाइल अटैक कर दिया। इसके बाद दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को UAE डायवर्ट कर दिया गया।
- भारत
- 2 min read

इजरायल के तेल अवीव में हूति विद्रोहियों ने मिसाइल अटैक कर दिया। ये हमला तेल अवीव एयरपोर्ट के पास के इलाके में हुआ है। ऐसे में दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। एयर इंडिया एयरलाइंस की तरफ से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी की गई है।
एयर इंडिया ने हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए लिखा, “आज सुबह तेल अवीव में हुए घटनाक्रम के परिणामस्वरूप, हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, तेल अवीव से आने-जाने वाले हमारे परिचालन 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगे। हमारे सहकर्मी कस्टमर्स की सहायता कर रहे हैं और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रहे हैं। 4 से 6 मई 2025 के बीच वैध टिकटों के साथ हमारी उड़ानों में बुक किए गए ग्राहकों को पुनर्निर्धारण पर एक बार की छूट या रद्दीकरण के लिए पूर्ण धनवापसी की पेशकश की जाएगी। हम यह दोहराना चाहेंगे कि एयर इंडिया में, हमारे ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे संपर्क केंद्र 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।”
बेन गुरियन एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल के पास हुआ धमाका
इजरायली अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह यमन से दागी गई एक मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल के पास गिरी। इजरायली अधिकारियों की ओर से एक वीडियो भी पोस्ट की गई है। वीडियो में दिख रहा है कि पास की सड़क पर गाड़ी चला रहा एक शख्स मिसाइल गिरने के बाद छिपने के लिए रुक गए। वहीं हवाई अड्डे के पास काले धुएं का गुबार ऊपर उठता नजर आया।
इजरायली मीडिया ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए बताया कि विस्फोट में चार लोग घायल हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए, जो आश्रय स्थल की ओर जा रहे थे। इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने एक बयान में कहा: "जो कोई भी हम पर हमला करेगा, हम उसे सात गुना अधिक ताकत से मारेंगे"।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले का खौफनाक VIDEO उड़ा देगा होश, CCTV फुटेज में बैंसरन घाटी के नीचे की ओर आतंकियों के खौफ से भागते दिखे लोग
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 20:10 IST