अपडेटेड 29 October 2024 at 16:46 IST

कौन है हिजबुल्लाह का चीफ नईम कासिम? इजरायल से कब तक बचेगा, नसरुल्लाह और सैफिद्दीन को कर चुका है ढेर

Hezbollah New Chief: हसन नसरल्लाह की मौत के करीब महीनेभर बाद हिजबुल्लाह को उसका नया प्रमुख मिल गया है। नईम कासिम हिजबुल्लाह का नया प्रमुख होगा।

Follow : Google News Icon  
Who is Naim Qassem, New Hezbollah Chief Replacing Hassan Nasrallah?
हिजबुल्लाह का नया चीफ नईम कासिम | Image: AP

Hezbollah New Chief: हसन नसरल्लाह की मौत के बाद लेबनान के हिजबुल्लाह को उसका नया चीफ मिल गया है। नसरल्लाह की हत्या के करीब एक महीने बाद नईम कासिम को लेबनानी आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। बता दें, जब नसरल्लाह ने हिजबुल्लाह की कमान संभाल रखी थी, तो नईम कासिम आतंकी संगठन का उप प्रमुख था।

लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह ने कहा है कि उसने अपने मारे गए नेता हसन नसरल्लाह, जो इजरायली एयरस्टाइक में मौत के घाट उतारा गया, की जगह नईम कासिम को चुना है। कासिम, लंबे समय से नसरल्लाह का डिप्टी रहा है। नसरल्लाह की मौत के बाद से कासिम आतंकवादी समूह के कार्यवाहक नेता के रूप में काम कर रहा है। हिजबुल्लाह ने अपने नए प्रमुख की नियुक्ति की घोषणा मंगलवार को की। बता दें, इजरायल ने पहले हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतारकर अपना बदला पूरा किया। इसके बाद हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह का नामो निशान मिटा दिया। इसके बाद काफी समय से इजरायली डिफेंस फोर्स से छिप रहे हमास के नए चीफ को भी पीएम नेतन्याहू के सैनिकों ने मार गिराया।

कौन है हिजबुल्लाह का नया प्रमुख नईम कासिम?

नईम कासेम का जन्म दक्षिणी लेबनान के कफर फिला शहर में हुआ था और उसने कई सालों तक केमिस्ट्री टीचर के रूप में काम किया। हालांकि, इससे पहले लेबनानी विश्वविद्यालय से उसने केमिस्ट्री की पढ़ाई की थी। इसके साथ ही, उसने धार्मिक पढ़ाई भी किया और लेबनानी यूनियन फॉर मुस्लिम स्टूडेंट्स की स्थापना में भाग लिया। बता दें, यह एक ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच धार्मिक पालन को बढ़ावा देना था।

1970 के दशक में, कासिम इमाम मूसा सद्र द्वारा स्थापित एक राजनीतिक संगठन, मूवमेंट ऑफ द डिस्पोज्ड में शामिल हो गए, जो लेबनान के ऐतिहासिक रूप से उपेक्षित और गरीब शिया समुदाय के लिए अधिक प्रतिनिधित्व के लिए प्रेरित करता था। यह समूह अमल आंदोलन में बदल गया, जो लेबनान के गृहयुद्ध में मुख्य सशस्त्र समूहों में से एक है, और अब एक शक्तिशाली राजनीतिक दल है।

Advertisement

नईम कासिम का हिज्बुल्लाह के साथ कनेक्शन

हिज्बुल्लाह का गठन 1982 में इइजरायल द्वारा लेबनान पर आक्रमण करने और देश के दक्षिणी क्षेत्र पर कब्जा करने के बाद ईरान के समर्थन से हुआ था। 1991 से, कासिम ने हिजबुल्लाह के उप-महासचिव के रूप में काम किया। हालांकि, शुरू में नसरल्लाह के पूर्ववर्ती अब्बास मौसावी के अधीन उसने काम किया, जिसकी 1992 में एक इजरायली हेलीकॉप्टर हमले में मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं Abhinav Arora? जो खुद को बताते हैं भगवान कृष्ण का बड़ा भाई, अब मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 16:46 IST