Published 23:27 IST, August 25th 2024
इस्कॉन टेम्पल से बांके बिहारी तक, सज-धजकर तैयार हुए कृष्ण दरबार; दर्शन के लिए उमड़ रहा जन सैलाब
Janmashtami 2024: गली मोहल्लों से लेकर अलग-अलग राज्यों तक में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। हर तरफ कृष्ण मंदिर सज-धजकर तैयार हैं। देखें तस्वीरें...
Decorated Krishna Darbar On Janmashtami: हर साल बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला जन्माष्टमी का त्योहार बस कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। कृष्ण भक्त इस खास दिन का पूरे साल बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं इस मौके पर गली-मोहल्लों से लेकर बड़े-बड़े कृष्ण मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जिसकी कुछ मनमोहक तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस लिस्ट में दिल्ली से लेकर मथुरा तक के मंदिर शामिल हैं।
हर साल भाद्रपद यानी भादो माह की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल इस तिथि का शुभारंभ 25 अगस्त 2024 दिन रविवार की रात 3 बजकर 39 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार की रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। ऐसे में जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में बाल गोपाल के स्वागत के लिए देशभर के सभी कृष्ण मंदिर सज-धजकर तैयार हो चुके हैं। जिनकी कुछ झलक सामने आई हैं।
देशभर में सज-धजकर तैयार हुए कृष्ण दरबार
श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में स्थित बिरला मंदिर मंदिर को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। यहां की साज-सजावट देखकर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थिति बांके बिहारी मंदिर का भी वीडियो सामने आया है, जहां जन्माष्टमी के पहले बाल गोपाल के दर्शन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और उन्होंने कान्हा के दर्शन किए।
वहीं इस लिस्ट में पलानी अंदावर कॉलेज भी शामिल है जहां जन्माष्टमी के मौके पर ग्लोबल मुथमिज मुरुगन सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसे देखने के लिए पलानी अंदावर कॉलेज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।
वहीं जन्माष्टमी के खास मौके पर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा से भी वीडियो सामने आया है। यहां श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पहले मंदिर में भक्तों की भीड़ देखने को मिली।
हालांकि यह सिलसिला यहीं नहीं थम रहा है, बल्कि देशभर के अलग-अलग राज्यों के कृष्ण मंदिरों से एक से बढ़कर एक वीडियो और फोटोज सामने आ रही हैं, जिन्हें देखकर हर किसी का मन बाल गोपाल के दर्शन को उत्साहित हो उठ रहा है।
यह भी पढ़ें… Janmashtami Vrat: आपने भी रखा है जन्माष्टमी का व्रत? इन चीजों का न करें सेवन, हो सकता है खंडित
Updated 23:32 IST, August 25th 2024