अपडेटेड 21 December 2024 at 20:21 IST
इस्कॉन ने बांग्लादेश में हिंदू पुजारी की ‘हत्या’ की निंदा की
इस्कॉन कोलकाता ने बांग्लादेश के नाटोर के एक श्मशान घाट मंदिर में कथित तौर पर बांग्लादेशी चरमपंथियों द्वारा एक हिंदू पुजारी की ‘हत्या’ की निंदा की।
- भारत
- 2 min read

इस्कॉन की कोलकाता इकाई ने शनिवार को बांग्लादेश के नाटोर के एक श्मशान घाट मंदिर में कथित तौर पर बांग्लादेशी चरमपंथियों द्वारा एक हिंदू पुजारी की ‘हत्या’ की निंदा की। इस्कॉन ने पड़ोसी देश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया, जिन्हें शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से ‘‘निरंतर यातना’’ का सामना करना पड़ रहा है।
इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, ‘‘बांग्लादेश में नाटोर के काशिमपुर सेंट्रल श्मशान में स्थित मंदिर पर हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। कीमती सामान लूट लिया गया और मंदिर के सेवायत तरुण चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनके हाथ-पैर बंधे हुए मिले। यहां तक कि हिंदू श्मशान भी सुरक्षित नहीं हैं।’’
एक वायरल वीडियो में पुजारी का शव दिखायी दे रहा है, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका।
राधारमण दास के अनुसार, पुजारी को मारने से पहले संभवतः प्रताड़ित किया गया था, क्योंकि उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘बदमाशों ने मंदिर में लूटपाट भी की।’’
राधारमण दास ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस ने इस घटना को डकैती का मामला बताया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 December 2024 at 20:21 IST