अपडेटेड 18 April 2025 at 00:08 IST
अमेरिका में पकड़ा गया 5 लाख का ईनामी आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कराए थे 14 से ज्यादा आतंकी हमले
ISI आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में ICE ने हिरासत में लिया। इसके इशारे पर पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया।
- भारत
- 2 min read

सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी हरप्रीत उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। हैप्पी के इशारे पर पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया। अमेरिका के ICE ने हैप्पी को हिरासत में लिया। इसने पाकिस्तान ISI और आतंकी रिन्दा और BKI बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवाया।
NIA ने आतंकी हैप्पी के ऊपर 5 लाख के इनाम के साथ ही इसे भगोड़ा घोषित कर रखा था। जानकारी के अनुसार आतंकी पासिया खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का कमांडर है। बीते कुछ महीनों में पंजाब पुलिस की कई चौकियों पर आतंकी हमले की जानकारी सामने आई। कहा जा रहा है कि इन धमाकों के ज्यादातर मामले हैप्पी के इशारे पर ही कराए गए थे।
युवाओं को पैसे की लालच देकर कराता था हमले
ISI आतंकी हैप्पी पर आरोप है कि ये पंजाब के स्थानीय युवा को पैसों की लालच देकर उनका गलत तरीके से इस्तेमाल करता था। हैप्पी युवाओं को पैसे देकर उनसे ये हमले करवाया करता था। इसने हाल ही में चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में ग्रेनेड से हमला करवाया था। इसके अलावा जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए विस्फोट में भी उसका ही हाथ था।
पंजाब में हुए इन हमलों में आतंकी हैप्पी का हाथ
24 नवंबर 2024, 27 नवंबर 2024, 2 दिसंबर 2024, 4 दिसंबर 2024, 13 दिसंबर 2024, 17 दिसंबर 2024, 16 जनवरी 2025, 19 जनवरी 2025, 3 फरवरी 2025, 14 फरवरी 2025 और फिर 15 मार्च 2025 को जो हमले हुए इन सबके पीछे आईएसआई आतंकी हैप्पी का हाथ है।
इसे भी पढ़ें: 'पाकिस्तान को PoK खाली करना पड़ेगा, ये हमारा हिस्सा है', 'गले की नस' वाले बयान पर PAK सेना प्रमुख मुनीर को भारत की दो टूक
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 23:06 IST