अपडेटेड 25 October 2025 at 12:34 IST

छठ के मौके पर IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप फिर हुई डाउन, नहीं बुक हो पा रहे टिकट, यात्री हुए परेशान

IRCTC Website- App Down: भारतीय रेलवे के टिकटिंग प्लेटफॉर्म IRCTC की वेबसाइट और ऐप दोनों एक बार फिर से ठप हो गए। छठ के मौके पर वेबसाइट-ऐप के डाउन होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। 10 दिनों के अंदर ऐसा दूसरी बार हुआ है।

Follow : Google News Icon  
irctc down
irctc down | Image: X

IRCTC Down: भारतीय रेलवे के आधिकारिक टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप एक बार फिर ठप पड़ गई है। आज (25 अक्टूबर) को इसे डाउन हो गई है। इससे यात्रियों को टिकट बुक करने में समस्या आ रही है और सोशल मीडिया पर इसकी शिकायतें भी करते नजर आए हैं। त्योहारों के बीच 10 दिन में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब IRCTC की वेबसाइट और ऐप डाउन हुई हो। 

इससे पहले दिवाली से पहले भी रेलवे की वेबसाइट और ऐप दोनों कई घंटों के लिए ठप हो गई थी। इसके चलते त्योहारों पर घर जाने वाले लोगों को रेलवे टिकट बुक करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी।

टिकट बुक करते लिखा आ रहा ये मैसेज

आज भी IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर टिकट बुक करते समय ऐसी ही समस्या आ रही है। इस पर एक मैसेज दिख रहा है, जिसमें लिखा है कि यह साइट अभी पहुंच से बाहर है, कृपया कुछ समय बाद प्रयास करें। कई लोगों सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत करते नजर आए। 

एक्स पर लोगों ने की शिकायतें

IRCTC की वेबसाइट-ऐप ऐसे समय पर डाउन हुई जब तत्काल टिकट बुक होती हैं। एक्स पर एक यूजर ने कहा, "तत्काल टिकट बुक करते समय यह एरर दिखाई दे रहा है। रेलवे अपने कस्मयूमर को दी जाने वाली सेवाओं के लिए गंभीर नहीं है।" कई लोग इस तरह की शिकायतें की।

Advertisement

बता दें कि IRCTC की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे ट्रेन के एसी श्रेणी (AC Class) के लिए तत्काल कोटे की टिकट बुकिंग खुलती है। वहीं, सुबह 11 बजे से नॉन एसी की बुकिंग ओपन होती है। इसी समय पर वेबसाइट ठप होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों का कहना है कि उन्हें बार-बार इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है और रेलवे इसका समाधान नहीं निकालता। 

यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: गैस चैंबर बनी दिल्ली, आनंद विहार में AQI 400 पार, रेड जोन में कई इलाके; इस दिन होगी आर्टिफिशियल रेन

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 October 2025 at 12:15 IST