अपडेटेड 15 January 2026 at 22:35 IST
IRCTC Ticket Booking Tips: बुकिंग को बनाएं सस्ता और आसान, इस ट्रिक से एजेंट फीस सहित हर टिकट पर होगी बचत
IRCTC टिकट बुकिंग के दौरान सही ऐप, UPI पेमेंट, ई-वॉलेट और आधार वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करके यात्री एजेंट फीस और अतिरिक्त चार्ज से बच सकते हैं। RailOne जैसे आधिकारिक ऐप्स और स्मार्ट फीचर्स से हर टिकट पर सीधी बचत संभव है।
- भारत
- 3 min read

IRCTC Ticket Booking Tips: त्योहारी सीजन के साथ ही ट्रेन टिकट की डिमांड तेज हो जाती है और इसलिए कई यात्री एजेंटों या थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिये अतिरिक्त शुल्क चुका कर भी टिकट बुक करते हैं। अगर आप भी IRCTC के जरिये टिकट बुक करते हैं, तो कुछ आसान तरीकों से एजेंट फीस और गैर-जरूरी चार्ज से बचकर टिकट को सस्ता बना सकते हैं।
टिकट बुकिंग के दौरान अतिरिक्त एजेंट कमीशन से बचने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC Rail Connect ऐप का इस्तेमाल करना सबसे भरोसेमंद तरीका है। यहां यात्री को केवल IRCTC द्वारा निर्धारित सुविधा शुल्क देना होता है, जबकि एजेंट या थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर यह राशि बढ़ जाती है।
UPI पेमेंट से घटेगा पेमेंट गेटवे चार्ज
IRCTC पर टिकट बुक करते समय पेमेंट मोड का सही चुनाव भी आपकी जेब पर असर डालता है। IRCTC टिकट बुकिंग के दौरान अतिरिक्त एजेंट फीस (जो आमतौर पर ₹20 से ₹40 प्रति PNR और ट्रांजेक्शन का 1% तक होती है) से बचने के लिए पेमेंट गेटवे चार्ज को कम करने के लिए UPI एक बेहतर विकल्प है।
BHIM, Google Pay या PhonePe जैसे UPI विकल्पों से भुगतान करने पर अक्सर पेमेंट गेटवे शुल्क शून्य या बेहद कम होता है। इसके अलावा Ixigo या EaseMyTrip जैसे कुछ प्लेटफॉर्म भी अच्छे विकल्प हैं, क्योंकि UPI से भुगतान करने पर ये ऐप्स भी "Zero Payment Gateway Charges" का ऑफर देते हैं। वहीं कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है, जिससे टिकट महंगा हो जाता है।
Advertisement
IRCTC ई-वॉलेट से तेज बुकिंग और सीधी बचत
IRCTC का ई-वॉलेट उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो बार-बार टिकट बुक करते हैं। इसमें पहले से पैसे डालने पर टिकट बुकिंग के दौरान बैंक ट्रांजेक्शन शुल्क नहीं लगता और भुगतान तुरंत पूरा हो जाता है। इससे न सिर्फ समय बचता है, बल्कि हर टिकट पर कुछ रुपये की सीधी बचत भी होती है।
नए नियमों के अनुसार, पहले दिन की टिकट बुकिंग यानी ARP ओपनिंग के समय केवल आधार-वेरिफाइड यूजर्स को प्राथमिकता मिलती है। अपनी IRCTC प्रोफाइल में आधार लिंक करने से आप पीक टाइम में एजेंटों पर निर्भर हुए बिना खुद टिकट बुक कर सकते हैं और अतिरिक्त शुल्क से बच सकते हैं।
Advertisement
थर्ड पार्टी ऐप्स के चार्ज
थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे Paytm, MakeMyTrip, Goibibo पर रेलवे टिकट बुकिंग के लिए अतिरिक्त शुल्क (convenience fees) लगते हैं, जो आमतौर पर ₹15-₹30 + GST तक होते हैं। ये ऐप्स IRCTC के शुल्क के ऊपर अपनी मार्केटिंग और सर्विस फीस जोड़ते हैं, जिससे कुल किराया बढ़ जाता है।
IRCTC के आधिकारिक शुल्क
IRCTC सीधे ऐप ₹15 (Non-AC) और ₹30 (AC) + GST सुविधा शुल्क लेता है। वहीं, थर्ड पार्टी ऐप्स IRCTC शुल्क के ऊपर अपनी मार्केटिंग, डिस्प्ले ऐड और सर्विस चार्ज जोड़ते हैं, जिससे कुल बिल बढ़ जाता है- जैसे ₹12 अतिरिक्त चार्ज। Paytm, MakeMyTrip, Goibibo, Yatra जैसे ऐप्स पर बुकिंग करने पर आपको वास्तविक किराए से ज़्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं क्योंकि वे इन शुल्कों को यात्री पर डालते हैं।
RailOne ऐप पर मिल रहे नए ऑफर्स
रेलवे का नया RailOne ऐप यात्रियों के लिए अतिरिक्त फायदे लेकर आया है। यहां टिकट बुकिंग पर किराए में 3% तक छूट और R-वॉलेट से भुगतान करने पर 3% अतिरिक्त कैशबैक का लाभ मिल सकता है, जिससे कुल बचत और बढ़ जाती है। यह ऐप धीरे-धीरे यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 January 2026 at 22:35 IST