अपडेटेड 20 May 2024 at 15:01 IST
Ebrahim Raisi Death: राष्ट्रपति रईसी के निधन पर PM मोदी बोले- 'दुख की घड़ी में भारत ईरान के साथ है'
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत की ईरानी अधिकारी ने पुष्टि की है। पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर दुख जताया।
- भारत
- 2 min read

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत की ईरानी अधिकारी ने पुष्टि की है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर दुख जताया। विमान में ईरान के राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री समेत करीब 9 लोग सवार थे। वहीं भारत के प्रधानमंत्री ने दुख की घड़ी में ईरान के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया।
पीएम मोदी ने लिखा, “इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।”
ईरानी मीडिया ने मौत की पुष्टि की
ईरान की मीडिया ने लिखा, “राष्ट्रपति रायसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, पूर्वी अजरबैजान के शुक्रवार की प्रार्थना के इमाम मोहम्मद अली आले-हाशेम और कई अन्य यात्रियों के साथ, ईरान के उत्तर-पश्चिम में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए हैं।”
ईरान के अधिकारी ने की मौत की पुष्टि
बता दें, रविवार को ईरान के राष्ट्रपति की विमान के साथ ये हादसा हुआ। हादसे के बाद से उनके विमान का कुछ पता नहीं लग पा रहा था। ऐसे में करीब 17 घंटे के बाद सर्च ऑपरेशन जारी किया और विमान के मलबे का पता लगाया गया। मलबे को देखकर किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं की गई।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 10:46 IST