अपडेटेड 20 September 2024 at 10:34 IST

iphone 16 की बिक्री शुरू, खरीदारी के लिए एप्पल स्टोर के बाहर मारामारी, दिल्‍ली से मुंबई तक लंबी लाइन

Apple की iPhone 16 सीरीज की सेल आज, 20 सितंबर से भारत में शुरू हो गई। सेल शुरू होते ही एप्प्ल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतार लग गई।

Follow : Google News Icon  
iphone 16 sale starts in india
iphone 16 sale starts in india | Image: ANI

Apple की iPhone 16 सीरीज की सेल आज, 20 सितंबर से भारत में शुरू हो गई। सेल शुरू होते ही एप्प्ल स्टोर के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतार लग गई। iphone 16 की दीवानगी लोगों के बीच ऐसी है कि देर रात से ही लोग स्टोर के बाहर लाइन में खड़े हो गए। कंपनी ने 9 सिंतबर को साल के सबसे बड़े इवेंट इट्स ग्लोटाइम में AI फीचर्स के साथ  iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था।

iPhone 16 सीरीज की सेल भारत में शुरू होते ही मुंबई से लेकर दिल्ली तक खरीदारी के लिए मारामारी हो रही है। एप्प्ल स्टोर के बाहर भगदड़ जैसे हालात हो गए हैं। लोगों घटों से लाइन में खड़े है और अपनी बारी के इंतजार कर रहे हैं। इनमे iPhone के कई यूजर्स ऐसे हैं जो देर रात से ही एप्पल स्टोर के बाहर डेरा डाले हुए हैं।

मुंबई के BKC में एप्पल स्टोर के बाहर से लोगों की लंबी कतार

मुंबई के BKC में एप्पल स्टोर के बाहर सेल शुरू होते ही लोगों की लंबी लाइन देखी गई। लोगों में क्रेज इस तरह का है कि एप्पल स्टोर के बाहर सुबह-सुबह लोग दौड़ते नजर आए। बता दें कि कंपनी ने इनके प्री-ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू किए थे, जिनकी बिक्री आज से शुरू हुई है। जिन लोगों ने पहले बुकिंग नहीं कि थी वो भी आज से iPhone 16 सीरीज को ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

 21 घंटों से लाइन में खड़े ग्राहक 

मुंबई के BKC में एप्पल स्टोर के बाहर  एक ग्राहक उज्जवल शाह ने कहा, "मैं अहमदाबाद से आया हूं। मैं पिछले 21 घंटों से कतार में खड़ा हूं। मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह 8 बजे स्टोर में प्रवेश करने वाला मैं पहला व्यक्ति हूं। मैं आज बहुत उत्साहित हूं। पिछले साल मैं 17 घंटे तक कतार में खड़ा रहा था।

Advertisement

साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में एप्पल स्टोर के बाहर मारामारी

एप्पल की आईफोन 16 खरीदने के लिए ऐसी ही दिवानगी दिल्ली में भी देखने को मिली। साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में लंबी कतार में लोग खड़े दिखे। यहां भी लोगों की लंबी-लंबी कतार नजर आई। iPhone 16 की खरीदारी के लिए लोग अहले सुबह ही सेलेक्ट सिटी वॉक पहुंच गए। यूजर्स में आईफोन की नई सीरीज के लिए दिवानगी देखते ही बन रही है। इसे खरीदने के लिए यूजर्स के बीच मारामारी है।

iPhone 16 सीरीज की क्या है कीमत?

बता दें कि Apple ने इस सीरीज के तहत चार नए आईफोन्स लॉन्च किए गए हैं, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। Apple ने अपने iPhone 16 को iPhone 15 की कीमत में ही लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट 128GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 79,900 रुपये है। इसके साथ ही 256GB और 512GB वेरिएंट को 89,900 रुपये और 10,99,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: धांसू कैमरा, AI फीचर्स, एक्शन बटन...लॉन्‍च हुआ iPhone 16 सीरीज; जानिए कीमत और खासियत
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 September 2024 at 10:34 IST