अपडेटेड 1 February 2024 at 12:19 IST
महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना से लोन दिए- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री ने कहा- 10 वर्षों में उच्च शिक्षा में महिलाओं का नामांकन 28% बढ़ा है, एसटीईएम पाठ्यक्रमों में लड़कियों और महिलाओं का नामांकन 43% है।

Nirmala Sitharaman Nari Shakti: वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में बजट को सर्वांगीण, सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी बताया। सबका साथ सबका विकास के साथ आगे बढ़ने का संकल्प भी दिखाया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा, “हमें गरीब, महिलायें, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है; उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।” उन्होंने ये भी कहा कि तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया है। महिलाओं को संसद में आरक्षण देने के लिए कानून लेकर आए हैं।
'नारी शक्ति' पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा-, "10 वर्षों में उच्च शिक्षा में महिलाओं का नामांकन 28% बढ़ा है, एसटीईएम पाठ्यक्रमों में लड़कियों और महिलाओं का नामांकन 43% है, जो दुनिया में सबसे अधिक में से एक है। ये सभी कदम परिलक्षित होते हैं।" कार्यबल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी। तीन तलाक को अवैध बनाना, संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 1/3 सीटें आरक्षित करना, पीएम आवास योजना के तहत महिलाओं को 70% से अधिक घर देने से उनकी गरिमा बढ़ी है।''
सीतारमण के बजट की खास बातें
- स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया। हम सबका साथ, सबका विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। हमारा काम में सेक्युरलिज्म रखने पर जोर है। हमारा गरीब को एम्पॉवर्ड करने पर जोर है।
- बजट में महिलाओं-बच्चों पर ध्यान, मध्यम वर्ग के लिए आवास योजना
निर्मला ने बताया, हमारी सरकार सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देगी। मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को व्यापक कार्यक्रम के अंतर्गत लाया गया। 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा।
Advertisement
- 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'पीएम जनधन योजना के तहत आदिवासी समाज तक पहुंचना है। विशेष जनजातियों के लिए विशेष योजना लेकर आए हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी आई है। सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंच रही हैं।
ये भी पढ़ें- कोविड के बावजूद PM आवास योजना ग्रामीण के तहत 3 करोड़ घर बने, 2 करोड़ और बनेंगे- वित्त मंत्री
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 1 February 2024 at 11:29 IST