अपडेटेड 23 February 2024 at 13:23 IST
इंफोसिस के CEO सलिल पारेख USISPF के निदेशक मंडल में हुए शामिल
इंफोसिस के CEO एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम में निदेशक मंडल के सदस्य के तौर पर शामिल हो गए हैं।
- भारत
- 1 min read

इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम में निदेशक मंडल के सदस्य के तौर पर शामिल हो गए हैं।
यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष एवं सीईओ मुकेश अघी ने कहा, ‘‘ सलिल का हाल ही में यूएसआईएसपीएफ बोर्ड में शामिल होना अमेरिका में भारतीय आईटी दिग्गजों की वर्षों की सफलता की गाथा को उजागर करता है। इंफोसिस भारत में एक बड़ा नाम रहा है। आईटी सेवाएं अमेरिका में भारत के सबसे बड़े निर्यातों में से एक हैं। ’’
यूएसआईएसपीएफ के चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने कहा कि यूएसआईएसपीएफ बोर्ड में सलिल और इंफोसिस की भागीदारी डिजिटल व्यापार को मजबूत करके दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक महत्वपूर्ण निर्भरता बनाने में मदद करेगी। अंततः भारत को दुनिया के लिए एक नवाचार भागीदार के रूप में स्थापित करेगी, जो संगठन का मुख्य मिशन है। सलिल पारेख का आईटी सेवा उद्योग में करीब तीन दशकों का अनुभव है।
(PTI की इस खबर में सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है)
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 12:46 IST