अपडेटेड 22 June 2024 at 13:21 IST

सीट पर लिखा 'बम' और... एयर अरेबिया की कालीकट-शारजाह फ्लाइट में बम की सूचना निकली फर्जी

Bomb Threat: अधिकारी ने बताया कि शारजाह से कालीकट आए यात्रियों में से एक ने सीट पर 'बम' लिखा हुआ एक नोट छोड़ा था, विमान के उड़ान भरने से पहले एक कर्मचारी की नजर इसपर पड़ी।

Follow : Google News Icon  
Bomb threat
बम की फर्जी सूचना | Image: X/screengrab

Kerala News: केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शारजाह के लिए रवाना होने वाले एयर अरबिया के एक विमान में शनिवार को बम होने की सूचना मिलने पर विमान को रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने विमान का गहन निरीक्षण किया जिसमें यह धमकी फर्जी पाई गई। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शारजाह से कालीकट आए यात्रियों में से एक ने सीट पर 'बम' लिखा हुआ एक नोट छोड़ा था, विमान के उड़ान भरने से पहले एक कर्मचारी की नजर इसपर पड़ी।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना की गई बम निरोधक दस्ते ने विमान का गहन निरीक्षण किया। अधिकारी ने सुबह करीब 11 बजे कहा, ‘‘बाद में पता चला यह फर्जी धमकी थी। निरीक्षण और सुरक्षा जांच अभी समाप्त हई है। हम उड़ान को मंजूरी देने से पहले बम का पता लगाने वाले दस्ते की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि विमान अब करीब शाम पांच बजे रवाना होगा। पुलिस ने कहा कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसने यह हरकत की।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं, लागू हुआ ये कानून; 10 साल की सजा से एक करोड़ जुर्माने का प्रावधान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 June 2024 at 13:21 IST