अपडेटेड 5 December 2025 at 17:54 IST

Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बीच विमान टिकट के रेट में लगी आग, कई शहरों के बीच भाड़ा 50 हजार के पार; कहां कितना किराया, कब मिलेगी राहत?

IndiGo Crisis: इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने से देशभर में हाहाकार मच गया है, यात्री घंटों से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच दूसरी एयरलाइंस कंपनियों ने भी संकट के दौरान अपनी फ्लाइट्स के रेट बढ़ा दिए हैं। ऐसे में प्लेन के टिकट के रेट आसमान छू रहे हैं। परेशान यात्रियों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें कहां जाए?

Follow : Google News Icon  
Flight ticket prices
आसमान छू रहे फ्लाइट टिकट के दाम | Image: X

Airlines Raising Ticket Prices: देशभर में इंडिगो की 700 फ्लाइट्स या तो रद्द हो चुकी हैं या लेट हैं। जिससे देशभर में लाखों यात्री अलग-अलग शहरों में फंस गए हैं। हालात ऐसे हो रहे हैं कि यात्री परेशान हैं फ्रस्ट्रेट होकर हंगामा कर रहे हैं। कई जगह से हाथापाई की खबरें भी सामने आ रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों को कितनी ज्यादा असुविधा हो रही है। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें? कहां जाएं? 

दूसरी एयरलाइंस उठा रही फायदा 

ऐसे में इस स्थिति का फायदा उठाते हुए बाकी एयरलाइंस ने अपनी टिकट के रेट डबल से भी कई गुणा ज्यादा बढ़ा दिए हैं। उदहारण के तौर पर जब हमने मुंबई से अहमदाबाद की टिकट बुक करने का प्रयास किया तो, टिकट का रेट 50,000 से ज्यादा दिखा। मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट टिकट 34 हजार रुपये में मिल रही है। वहीं, दिल्ली से अहमदाबाद की टिकट 31000 रुपये से ऊपर मिल रही है।

फ्लाइट्स कैंसिल होने से कई शहरों में फंसे यात्री

अलग-अलग एयरपोर्ट पर फंसे लोगों निराशा जता रहे हैं। यात्रियों ने कहा कि कर्मचारियों की कमी और क्रू मेंबर्स के लिए आए नए नियमों के कारण दिक्कत हो रही है जिस वजह से यात्री बिना उचित सूचना, खाना या पानी के घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे हैं।

इंडिगो की तरफ से नहीं दिया गया कोई मैसेज

पैसेन्जर्स आज एयरपोर्ट पहुंचे, जिन्हें एयरपोर्ट पहुंचने तक किसी भी प्रकार का मैसेज इंडिगो ने नहीं दिया। ऑनलाइन में फ्लाइट निर्धारित समय पर बताई गई और एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनसे कहा गया कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है। पिछले दो दिनों में इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की गईं, जबकि सैकड़ों ने देरी से उड़ान भारी। दिल्ली एयरपोर्ट से आज रात तक सभी घरेलू उड़ानें रद्द किए जाने के कारण मांग अचानक बढ़ गई है, जिसके चलते दूसरी एयरलाइंस ने भी किराए बढ़ा दिए हैं। दिल्ली-मुंबई रूट पर सामान्य दिनों में 5000-7000 रुपये में मिलने वाला टिकट अब 38,000 से 50,000 रुपये तक पहुंच गया है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें: IndiGo: क्या है इंडिगो की रोस्टर प्रोब्लम? जिसके कारण शुरू हुआ संकट

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 December 2025 at 17:54 IST