Advertisement

अपडेटेड 7 June 2025 at 21:46 IST

फिलीपींस में भारतीयों को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री, 14 दिन तक कर सकेंगे मौज मस्ती; जानें कब से लागू होगा नया नियम

फिलीपींस सरकार ने भारतीय पर्यटकों के लिए बिना वीजा एंट्री की घोषणा की है। इस नीति के तहत भारतीय पर्यटक 14 दिन तक बिना वीजा के फिलीपींस में सैर-सपाटा कर सकेंगे।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Visa free entry for Indians in Philippines
Visa free entry for Indians in Philippines | Image: AI

अगर आप भी बिना वीजा के विदेश घूमना चाहते हैं तो ये खबर खास आपके लिए है। अब भारतीय टूरिस्ट बिना वीजा के फिलीपींस  घूमने जा सकेंगे। भारतीय टूरिस्ट 14 दिन के लिए फिलीपींस में बिना वीजा के घूमने जा सकेंगे। फिलीपींस सरकार ने भारतीय टूरिस्टों के लिए अपने वीजा नियमों में छूट दी है। यह नियम 8 जून से लागू होगा।

फिलीपींस सरकार के नए नियमों के मुताबिक, जिन भारतीयों के पास अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और दूसरे बड़े देशों का वीजा है तो 30 दिन तक बिना वीजा के फिलीपींस में रह सकते हैं। फिलीपींस ने ये नए नियम भारतीय टूरिस्टों को आकर्षित करने के लिए जारी किए हैं। इस नए नियम से भारतीयों के लिए विदेश यात्रा का सपना पूरा करना और भी आसान हो जाएगा।

META-AI

फिलीपींल में भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री

दरअसल, फिलीपींस सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई वीजा नीति लाई है। इस नई नीति के तहत भारतीय पर्यटक बिना वीजा के 14 दिन तक फिलीपींस में सैर-सपाटा कर सकेंगे। बीते साल 2024 में भारत से फिलीपींज जाने वाले पर्यटकों की संख्या में 12 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था लेकिन यह संख्या दूसरे साउथ-ईस्ट-एशियाई देशों में आने वाले वाले भारतीय पर्यटकों की तुलना में काफी कम है। लिहाजा  फिलीपींस सरकार ने भारतीय पर्यटकों का रुख अपने देश की ओर मोड़ने के लिए वीजा नियमों में ढील दी है।

META-AI

दोनों देशों के बीच रिश्तों को मिलेगी मजबूती

फिलीपींस सरकार को उम्मीद है कि इस नई नीति से भारतीय पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। जिस तरह से फिलीपींस ने भारतीयों को वीजा नियमों में छूट दी है वो दिखाता है कि कैसे दोनों देशों के मध्य संबंध पहले से ज्यादा मजबूत हो रहे हैं। यह छूट न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि दोनों देशों के बीच व्यापार और संस्कृति का आदान-प्रदान भी बढ़ेगा। भारत के कपल्स के लिए फिलीपींस अब सस्ता और सुंदर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है। 

इसे भी पढ़ें: मोमोज खाने से हो सकती हैं ये 5 बीमारियां, कहीं आप भी तो खतरे में नहीं?

पब्लिश्ड 7 June 2025 at 21:46 IST