sb.scorecardresearch

Published 11:56 IST, October 9th 2024

Indian Railways ने 150 से अधिक स्टेशन पर Navratri व्रत की विशेष थाली की शुरू

Indian Railways special thali for Navratri fast: भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि व्रत की विशेष थाली शुरू की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Railway Board Forms Committee to Address Train Controllers' Workin' Working Conditions and Vacancies
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Indian Railways special thali for Navratri fast:  भारतीय रेलवे ने नवरात्रि के दौरान सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए 150 से अधिक स्टेशन पर व्रत की विशेष थाली शुरू की है।

रेल मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यात्री मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए इस स्वादिष्ट नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं।’’

मंत्रालय के अनुसार, नवरात्रि उत्सव मना रहे यात्री भोजन और पेय पदार्थ के संबंध में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि विशेष थाली शुरू की है।

इनमें से कुछ स्टेशन मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, पटना जंक्शन, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेंट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरुपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलुरु कैंट, नयी दिल्ली, ठाणे, पुणे, मेंगलौर सेंट्रल स्टेशन हैं।

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नवरात्रि के कारण व्रत की थाली तैयार करने में गुणवत्ता और पोषण का विशेष ध्यान रखा गया है।’’

ये भी पढ़ें: Thane: नवजात शिशु को सड़क पर छोड़ा,आरोपी बहन गिरफ्तार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:56 IST, October 9th 2024